◾हेलमेट पहनाकर वाहन चलाने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
◾बिना हेलमेट व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों को सीख दी।
Bijnor एडिशनल एसपी अपराध/यातायात व्यवस्था ने जिले की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सख्ती के साथ नरमी का रास्ता भी अपना लिया है। उन्होंने हेलमेट पहनाकर वाहन चलाने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही बिना हेलमेट व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों को सीख दी।
ट्रैफिक व्यवस्था की कमान सम्भालकर सख्ती से शुरुआत करने वाले जिले के एडिशनल एसपी श्री अनित कुमार ने शुक्रवार को नए अंदाज में ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़कों पर उतरकर वाहनों की चैकिंग की, लेकिन किसी का चालान नहीं कांटा। बिना हेलमेट व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को प्रेम की भाषा से समझाकर नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। वहीं हेलमेट का प्रयोग और अन्य यातायात नियमों का पालन करने वाले दुपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उनका आभार व्यक्त किया। एडिशनल एसपी के नए अंदाज को देखकर नगरवासियों ने उनकी जमकर सराहना की।
एडिशनल एसपी श्री अनित कुमार ने बताया कि उनका मकसद जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना है। जिला मुख्यालय पर लोग बेतरतीब वाहनों की पार्किंग करते है। जिससे जाम की समस्या उतपन्न होती है। इसके अलावा बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों की संख्या भी अधिक है। पुलिस सख्ती के साथ नरमी भी बरत रहीं है। और दोनों का मकसद व्यवस्था में सुधार करना है। चालान कांटना पुलिस की मजबूरी है, क्योंकि यह भी कटु सत्य है कि सख्ती का असर ज्यादा होता है। इसके बाद भी उन्होंने नरमी का रुख अपनाया है। हेलमेट चलाकर वाहन चलाने वालों को पुरस्कृत किया गया है। जिसका सन्देश जाएगा और यहीं सन्देश सुनकर या देखकर बाकी लोगों को भी सीख मिलेगी।
रिपोर्ट : इमरान अंसारी – “बिजनौर एक्सप्रेस ख़बर सबसे पहले”