बिजनौर जिला अस्पताल में इलाज़ नहीं मिलने के चलते मरते मरीजों की तीमारदारों ने की वीडियो वायरल

Bijnor: कोरोना वैश्विक महामारी की दुसरी लहर ने ऐसा कहर बरपाया की यूपी के बिजनौर ज़िले के सरकारी अस्पताल के सिस्टम की पोल खुल गयी। ऑक्सीजन की कमी से मरीज़ अपनों के सामने तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे है

लेकिन स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन के अधिकारी भले ही ऑक्सीजेन के होने के लाख दावे करे लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में ऑक्सीजन और उपचार नही मिलने की वजह से मरीजो की साँसे दम तोड़ रही है।

ये है बिजनौर का पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला सयुक्त चिकत्सालय का सरकारी अस्पताल जहाँ पर पिछले काफी दिनों से ऑक्सीजन की कमी से मरीज़ रोज़ाना दम तोड़ रहे है लेकिन उसके बावजूद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजेन होने के झूठे दावे कर रहा है

अब ज़रा इस सरकारी अस्पताल की आज की सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही वो वीडियो भी देख लीजिए जिसे देखकर अच्छो अच्छों का दिल पसीज जाये। तीमारदार ने सरकारी अस्पताल से वीडियो बनाई है जिसमे साफ तौर से एक महिला ऑक्सीजन न मिलने की वजह से मछली की तरह तड़प रही है दुसरी तस्वीरो में स्ट्रेचर पर पड़ा युवक ऑक्सीजन नही मिलने मौत के आगोश में समां गया।

सरकारी अस्पताल में सिस्टम पूरी तरह चरमाया हुआ है। तीमारदारों का आरोप है कि ऑक्सीजन सिलंडर में लगने वाले फ्लो मीटर भी गायब है और ऑक्सिजन भी नही मिल रही है। प्रशासन भले ही ऑक्सीजन होने के लाख दावे करे लेकिन प्रशासन का लगातार हो रही मौतों के बाद भी दिल पत्थर दिल हो गया जो मरीज़ो की ज़रा भी सुध लेता नज़र नहीं आ रहा है

मरते मरीजों की तीमारदारों ने की वीडियो वायरल.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago