Bijnor Express

Breaking News

सड़क किनारे गाड़ी में लाश मिलने से क्षेत्रीय इलाके में फैली सनसनी

बिजनौर न्यूज़:-  रोड किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी में गोली लगा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई जिसके बाद राहगीर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस व एसपी धर्मवीर सिंह तथा डॉग स्क्वायड की टीम में मौके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है मृतक के पास एक तमंचा भी बरामद हुआ है पुलिस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

     जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के बुंदकी मार्ग बड़ी नहर की पटरी पर सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला, जिसके बाद एक राहगीर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी से शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये। पुलिस ने मौके से एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है।पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।

परिजन मौक़े पर पहुचे और विलाप करने लगे। बताया जाता है कि मृतक सर्राफ की दुकान चलाता था। वह घर से गाड़ी पार्किंग में लगाने के लिए कहकर निकला था। बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक की शिनाख्त अमित वर्मा पुत्र सुधेश वर्मा निवासी सुभाष नगर नजीबाबाद के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!