instagram follow
Ad

सरिता सैनी ने अपनी सहयोगियों संग बिजनौर कारागार में वितरण किये मास्क

बिजनौर न्यूज:-  उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ चेयरमैन डा0उमेश शर्मा व प्रांतीय सचिव मयंक गुप्ता के आर्देशानुसार,उ,प्र, अपराध निरोधक समिति लखनऊ, मुरादाबाद मण्डल इकाई टीम मण्डल सचिव/जेल पर्यवेक्षक समस्त जेल मुरादाबाद मण्डल उ.प्र. मो,परवेज़ बक्शी, ने अपनी टीम के साथ आज जिला कारागार बिजनौर मे जाकर प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार बिजनौर श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह से परिचय किया इस दौरान बन्दियो से मुलाकात कर उनके खान पान व रहन सहन के विषय मे जानकारी ली व जिला कारागार में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए  कारागार में निरुद्ध बंदियों की सुरक्षा व सुविधा हेतु, थर्मल स्कैनर,दो ऑक्सीमीटर, सौ मास्क व चार बड़े योगा/ बिछाई कारपेट प्रदान कर सहयोग किया।

इस दौरान मण्डल सचिव महिला कल्याण श्रीमती सरिता सैनी,मुरादाबाद मण्डल,अनीस खान मण्डल कार्यकारिणी सचिव मुरादाबाद मण्डल,मण्डल मीडिया प्रभारी मुरादाबाद मण्डल, शकाफ़तुल्ला, मण्डल  सचिव भ्र्ष्टाचार उन्मूलन मुरादाबाद मण्डल साथ मे उपस्थित रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें