instagram follow
Ad

बिजनौर के शेरकोट में बुरी नियत से लड़की को दबोचा, कहना न मानने पर की पिटाई ।

Bijnor के शेरकोट में दवाई लेने जा रही युवती को गांव भनोटी के रस्ते में बुरी नियत से लड़को ने दबोचा। उनका कहना न मानने पर लड़की की बेरहमी से पिटाई
पुलिस नही कर रही लड़की की तहरीर पर कर्यवाही।

बताते दे कि कु, आएशा परवीन अपने घर से शेरकोट में दवाई लेने जा रही थी कि कुछ लड़के जो एक खेत मे शराब पी रहे थे लड़की को अकेला देख कर रोक लिया गया उसके बाद सभी ने लड़की के साथ बलात्कार करने के प्रयास किया लेकिन लड़की किसी तरह उनसे छूटकर थाने पहुची और आपबीती सुनाई।

पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर एनसीआर काट कर 506, 323 में मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन युवती (आयशा)ने बताया की शेरकोट पुलिस पीड़िता को ही जेल भेजने की बात कर रही है।

आएशा ने बताया कि वह शेरकोट अपनी स्कूटी से दवाई लेने जा रही थी अचानक कुछ तीन चार लड़कों ने मुझे रोका और स्कूटी रुक बाई और मोबाईल छीन लिया जिन्होंने ड्रिंक कर रखी थी उसे जबरन खेत में ले जाने का प्रयास किया उसके संग अनैतिक कार्य करने की कोशिश भी की किसी और ईख से गन्ना तोड़ कर बुरी तरह पीटा युवती के शरीर पर कई जगह चोट के निशान नीले और कमर की चमड़ी उचढ़ गयी।

बमुश्किल बचकर में वहां से पुलिस थाना शेरकोट पहुँची जहां पर पुलिस ने उसे कल शाम से बिठा रखा है पुलिस ने आरोपियों को साठ गांठ कर के छोड़ दिया है।
आरोपियों में से एक को पहचानती है जिस का नाम चन्द्रभूषण उर्फ़ टप्पे बताया

रिपोर्ट बाई रोहित कुमार

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें