मरीज को देनी थी दवाई दे दी गाली, हे भगवान ये डॉक्टर है, या शैतान
पीड़ित रामोद ने अन्य पत्रकार साथियों संग पुलिस अधीक्षक व कलक्ट्रेट पहुँचकर डॉ० निराला के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की
बिजनौर/ नजीबाबाद:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सर्वेश निराला मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार एवं गालियां देते हुए एक ऑडियो विगत कई दिनों से बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। स्थानीय पत्रकार मरीज ने जब चिकित्सक प्रभारी को तबीयत खराब होने को लेकर फोन किया तो चिकित्सक प्रभारी ने दबंगई दिखाते हुए पत्रकार मरीज से गाली गलौज की गाली गलौज भी इस तरीके से की भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर के नाम को भी कलंकित कर दिया। वायरल ऑडियो में एक मरीज़ ने प्रभारी चिकित्सक को फ़ोन किया कि वह बहुत बीमार है उसको अपना इलाज कराना है। तभी डॉक्टर सर्वेश निराला ने मरीज़ को गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि तो कही भी जा, या मार जा पर मुझे कॉल मत करना, तभी मरीज़ ने कहा कि सर, आपकी 24 घंटो की ड्यूटी है, तो डॉक्टर सर्वेश निराला आग बबूला हो गए और मरीज़ को फिर से गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि तू कोई डीएम है, कोई सीएम या पीएम है तू कोन होता है ये कहने वाला। मरीज़ ने कहा कि सर मैं बहुत बीमार हु तो डॉक्टर सर्वेश निराला ने कहा कि फाड़ के रख दूँगा तुझे अगर तूने दुबारा कॉल की तो। डॉक्टर सर्वेश निराला मरीज़ को इतनी गंदी गंदी गालियां दी की सारी हदे पार कर दी। चिकित्सक का कार्य होता है मरीजों की देख रेख कर मरीज को उपचार देना। एक तरफ सारी दुनिया में चिकित्सा से जुड़े हुए सभी लोगों को कामयाबी का पूरी दुनिया अवार्ड दे रही है। लेकिन यहां तो कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है। चिकित्सक को भगवान का दूसरा दर्जा दिया जाता है। लेकिन इन चिकित्सा प्रभारी की दबंगई के आगे आदमी सोचने पर मजबूर हो जाता है। मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज करवाना है या नहीं जबकि चिकित्सक प्रभारी सर्वेश निराला को कोरोना काल में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। लेकिन पढ़ने लिखने की सारी सभ्यता को ताक में रखकर मरीजों से फोन पर इस तरह का व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। की जैसे आदमी किसी के साथ लड़ने को तैयार है।
जबकि कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिसकर्मी व मीडिया कर्मीयों को कोरोना योद्धा कहां गया है। लेकिन नजीबाबाद के चिकित्सक प्रभारी का अंदाज ही कुछ अलग है। यह चिकित्सक प्रभारी बिना गाली गलौज के बात ही नहीं करते जिनकी एक ऑडियो वायरल हो रही है। अब देखना यह है। कि योगी और मोदी सरकार इन गालियां बाज चिकित्सक पर क्या कार्रवाई करते हैं। जब पत्रकार की तबीयत खराब हुई तो उसने क्षेत्रीय डॉ सर्वेश निराला से संपर्क किया संपर्क करते ही डॉक्टर सर्वेश निराला आगबबूला होकर पत्रकार को गंदी गंदी गाली देने लगा लेकिन पत्रकार की तबीयत अधिक खराब होने के कारण पत्रकार उसकी सारी बातें सुनता रहा और कहता रहा कि सर मेरी तबीयत खराब है। लेकिन डॉक्टर अंगुरी के नशे में अपनी सारी हदें पार करता चला गया और पत्रकार को दवाई देने के वजह उसे गाली देता रहा और जी भर के गाली दी। अब देखना यह है कि मोदी सरकार या फिर योगी सरकार मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले डॉक्टर सर्वेश निराला के खिलाफ क्या एक्शन लेता है। क्या कार्रवाई इन पर होती है या फिर मरीज इनकी गालियां सुनते ही रहेंगे।
डॉक्टर सर्वेश की कार्य
प्रणाली से उठ रहे है कई सवाल
विगत लगभग छः माह पूर्व डॉक्टर सर्वेश निराला को क्षेत्र का झोलाछाप का नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया था, जिसमें डॉक्टर सर्वेश द्वारा विगत मई माह में क्षेत्र की लगभग 40 से 50 क्लीनिकों पर छापामारी कर झोलाछाप क्लीनिक बता कर सील कर दिया था। वही विगत जून और जुलाई माह में लगभग सभी झोलाछापों के क्लीनिकों खोल दिया गया। यदि वो झोलाछाप डॉक्टर थे तो उन क्लीनिक की सील कैसे खुली ? यदि वो झोलाछाप डॉक्टर नही थे तो उन क्लीनिक पर सील क्यो लगी ? क्या अब उन झोलाछाप डॉक्टरों को एमबीबीएस की डिग्री मिल गई ? जो सभी झोलाछापों की क्लीनिक धड़ल्ले से डंके की चोट पर खुल रही है, झोलाछाप डॉक्टर ओपीडी कर लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ऐसे कई सवाल स्वास्थ्य विभाग पर उठ रहे हैं।
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सर्वेश को प्रभारी पद से हटाया
विगत मंगलवार की शाम सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में मरीज से अभद्र व्यवहार व अपशब्दों का प्रयोग करने वाले सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सर्वेश निराला को प्रभारी पद से हटा दिया गया है। वही सीएमओ बिजनोर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डॉ० सर्वेश निराला द्वारा मरीज़ से अभद्र व्यवहार व गाली गलौच वाले मामले की जांच बैठा दी गई है।
सूत्रों के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई है कि डॉ० निराला सीएचसी व पीएचसी दोनों के प्रभारी थे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सीएचसी से प्रभारी पद से हटा दिया है। अभी पीएचसी में प्रभारी पद पर तैनात है।
बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई,…
बिजनौर में इवेंट के नाम बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान अपहरण करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड…
बिजनौर के नजीबाबाद में किसान मसीहा भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर…
बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के ग्राम मारूफपुर के जंगल में 21 वर्षीय अक्षय…
बिजनौर में बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण के एक आरोपी अंकित पहाड़ी ने रोते…
बिजनौर के नजीबाबाद में पांचवी इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित हुई। कान्हा होटल में आज…