◾पहचान छुपाने के लिये उद्देश्य से युवक को जला गया।
◾जलाने से पहले युवक की हत्या पत्थर मार कर की गई ।
Bijnor : झालू बस स्टैंड के पास से मिलीं अज्ञात युवक की अधजली लाश किसी प्रेम प्रसंग मे की गई।हत्या मालूम पड़ती है। हत्यारों द्रारा युवक की हत्या करने के पश्चात पहचान मिटाने के उद्देश्य से लाश को जलाया गया। लाश के पास से मिला खून से सना पत्थर इस बात की गवाही दे रहा है। कि पहले युवक की हत्या पत्थर मार कर की गई,उसके बाद पहचान मिटाने के उद्देश्य से जलाया गया।
हल्का आबकारी चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया है कि लाश की पहचान मौहल्ला बड़वान निवासी शुभम् पुत्र गोपाल के रूप मे हुई है। हत्यारे कौन है।और क्यूं हत्या कि पुलिस बहुत जल्द घटना का खुलासा करेगी।कुछ बिन्दुओं पर जांच पड़ताल जारी है।
बिजनौर एक्सप्रेस से आकिफ अंसारी की रिपोर्ट