Bijnor: करोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुऐ,शासनीय आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सदर बाज़ार ,सिविल लाईन, पोस्ट आफिस का चौराहे पर रैंडम टैस्टिंग अभियान चलाया
और कुछ ने अपनी इच्छा से तो किसी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के आग्रह पर कोरोना टैस्ट कराया।ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक डाक्टर अज़ीम अहमद ने बताया यह रैंडम टैस्ट अभियान लगातार जारी रहेंगा,
इस अभियान का प्रमुख केन्द्र,दुकाने, प्राईवेट एवं सरकारी बैंक,विधालय, नारी निकेतन,जेल,अस्थाई जेल, वृद्धा आश्रम आदि स्थानो पर रैंडम टैस्टिंग अभियान चलाया जा जायेगा। रैंडम टैस्ट टीम का नेतृत्व ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक अज़ीम अहमद, ने किया,
कोरोना रैंडम टैस्ट टीम डाक्टर मुजीब सैम्पलिंग, लक्की लैब टेक्नीशियन, सलीम,आशीष चावला, गौतम,स्वास्थीय विभाग पुलिस चौकी आबकारी स्टाफ मौजूद था टीम ने लोगो को मास्क वितरित किये।
बिजनौर से आकिफ अंसारी की रिपोर्ट