उत्तर प्रदेश: पुलिस मे ऐसे भी कई पुलिसकर्मी डूयटी करते है, जिनके तबादले से उस थाने क्षेत्र मे मायूसी छा जाती है, पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के लिऐ एसपी द्वारा जिले की पुलिस व्यवस्था मे फेरबदल किया गया,जिसमे नचवा चौकी पर तैनात #SI_Shahid_Khan का भी तबादला हो गया, नटवा चौकी से थाना #जिगना तबादले कि खबर जैसे ही आस पास के यानी #नटवा क्षेत्र के लोगो को पता चलती तो स्थानिये लोगो के चहरे पर #मायूसी छा जाती है,
स्थानिये लोगो का कहना है कि #एसआईशाहिद सर बहुत ही सुझबूझ तत्पर रहकर आपने कर्तव्यो का निर्वाहन करते है, ओर जनता कि समस्या बहुत गहनता पूर्वक समझ कर तत्तकाल मौके पर ही #समाधान करते है,किसी बेक़सूर को कभी भी परेशान नही करते,जनता से सीधा संवाद रखते है,उधर जैसे ही स्थानान्तरण #जिगना_थाने पर होते ही आमद कराने के तुरत बाद टूयटी पर तत्परता से कार्यभार सभालते ही नजर आने लगे जिससे चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया, #जीगना मे पहले दिन ही शुरू किया आपनी टीम के साथ चैकिंग आभियान,तेज तर्रार #एसआई के आने की खबर जगल मे आग कि तरहा जिगना थाने क्षेत्र मे फैल गई,
बिजनौर एक्सप्रेस से बातचित कर एसआई श्रीं शाहिद खान कहा मेरा जनता से सीधा सवाद ओर समस्याओं का मौके पर निस्तारण करना तथा क्षेत्र के आपराधियो को पकडकर सलाखो तक पहुचाना निष्पकक्ष जाच करना मेरी पहली प्राथमिकता रहती है।
हम आपने सभी शुभचिन्तको को पाठको को बताते चले कि उत्कृष्ट कार्यो के लिऐ सबइंस्पेक्टर शाहिद खान को पुलिस मुख्यालय से भी सम्मानित किया जा चुका है।
पुर्व एसपी रहे डा०धर्मवीर सिहं (मिर्जापुर )एव तत्कालीन एसपी बिजनौर ने भी एसआई शाहिद खान के कार्यो की सरहाना की,
साभार साथी आसिफ़ मलिक