▪️वहीं चैयरपर्सन पुत्र शहबाज़ ने वाहिदनगर में पड़े तालाब का सौंदर्यीकरण कर आसपास पार्क का कार्य शूरू करने की बात करते हुए बिजनौर एक्सप्रेस वाहटसप ग्रुप में फोटो शेयर की हैं,
▪️नजीबाबाद से विधायक हाजी तसलीम अहमद ने संज्ञान लेते हुए डीयम से मुलाकात कर पार्क के लिए 20 लाख देने की घोषणा की है,
Bijnor: नजीबाबाद के विधायक हाजी तसलीम अहमद ने जिलाधिकारी बिजनौर से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि नजीबाबाद की जनता द्वारा काफी समय से नगर में पार्क बनाने की मांग की जा रही है।
अनेकों बार इसका मुद्दा भी उठाया गया है और अब पुनः नगर के बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारों द्वारा पार्क बनाने की मांग उठाई जा रही है। जिसका विधायक नजीबाबाद हाजी तसलीम अहमद ने संज्ञान लेते हुए आज एक मांग पत्र जिलाधिकारी बिजनौर से मिलकर उन्हें सौंपा।
जिसमें उन्होंने नजीबाबाद नगर के समीप मौजा रामपुर बनवारी (वाहिदनगर) में 19.50 बीघा जमीन, जो कि नगर पालिका परिषद नजीबाबाद की सीमा के अंतर्गत आती है उसमें पार्क बनाने की मांग की। विधायक हाजी तसलीम अहमद ने पार्क में बच्चों के झूले एवं अन्य व्यायाम संबंधी उपकरणों एवं पार्क की आवश्यकतानुसार अपनी विधायक निधि से रूपये 20 लाख देने की भी घोषणा की है।
जो कि नजीबाबाद की जनता के जनहित में होगा। मांग पत्र स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी बिजनौर ने विधायक हाजी तसलीम अहमद को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही उपजिलाधिकारी नजीबाबाद को उपरोक्त जमीन पर पार्क बनाने की जिम्मेदारी सौंपेंगे |