Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

जिलाधिकारी महोदय ने जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बरती जा रही लापरवाही पर आपत्ति जतायी

संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित सभी विभागीय अधिकारी इस अभियान को पूर्ण मानक और निष्ठा के साथ संचालित करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सके, कोराना संक्रमित होम क्वारन्टीन की सुविधा प्राप्त करने वाले व्यक्ति से शासन द्वारा निर्गत मानक और निर्देशों का पूरा अनुपालन सुनिश्चित कराएं :-   जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय
 

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने निर्देश दिए कि वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित जो भी दायित्व और कार्यक्रम जिन विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए थे, उनका शत प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें और जिन विभागों द्वारा काग़जी कार्यवाही की जा रही है, वह आपत्तिजनक है, अतः सभी अधिकारी पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के आधार पर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान संचारी रोगों पर नियंत्रण रखना बहुत ज्यादा ज़रूरी है, यदि इस कार्य में लापरवाही बरती गई तो उसके बहुत ही भंयकर परिणाम बरामद होंगे। उन्होंने सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्साधिकारियों को सचेत और जागरूक करते हुए कहा कि कोविड-19 तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्टस का पे्रषण उनके द्वारा सीधे शासन को किया जाएगा, अतः सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने प्राथमिक एवं सामुदायिक केन्द्रों पर जरूरी इन्फ्रास्ट्रचर एवं अन्य व्यवस्थाएं पूरी करना सुनिश्चित करें और केन्द्रों पर चैबीस घंटे किसी जिम्मेदार व्यक्ति की उपलब्धता की व्यवस्था करें ताकि वह फोन आदि पर सही और समुचित जानकारी उपलब्ध करा सके।

जिलाधिकारी श्री पाण्डेय आज अपरान्ह 5 बजे विकास भवन के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण अभियान-द्वितीय चरण को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से चतुर्थ अंतर्विभागीय समन्वय समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।

समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग सहित कुछ विभागों द्वारा संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित सही रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जा रही हैं तथा मानक से बहुत कम प्रगति की गई है, जिसपर उन्होंने आपत्ति व्यक्त करते हुए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए सही रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों तथा डेगू और मलेरिया बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है तथा इसके लिए अंतर्विभागीय सहयोग से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान को पूर्ण मानक और निष्ठा के साथ संचालित करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सके।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के साथ-साथ संचारी एवं वैक्टर रोगों पर नियंत्रण करना निश्चित रूप से कठिन कार्य है, लेकिन यह कार्य किया जाना है और गुणवत्ता के साथ सम्पन्न कराना है। हमारे लिए एक चुनौती के रूप में उभरे हैं। उन्होंने दृढ़ता के साथ कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण हासिल करने के लिए अंर्तविभागीय समन्य के साथ कार्य योजना के अनुरूप आपसी सामंजस्य स्थापित कर परस्पर सहयोग करते हुए एक टीम के रूप में कार्य कर इस अभियान को शत प्रतिशत रूप से सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जिले से संचारी रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोग उन्मूलन सहित शासन द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं एंव कार्यकमों को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ संचालित करना सुनिश्चित करें ताकि जन सामान्य भरपूर लाभ प्राप्त कर सकें। श्री रमाकांत पाण्डेय ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिये कि वह रोस्टर बनाकर शहर के अन्दर साफ-सफाई व मच्छरों के मारने के लिऐ फाॅगिंग तथा एन्टीलार्वा का छिडकाव कराना सुनिश्चित करंे तथा पेयजल की स्वच्छता के लिए निर्धारित मात्रा में क्लोरीन का समावेश कराएं।

श्री रमाकांत पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कोराना संक्रमित होम कोरंटाईन की सुविधा प्राप्त करने वाले व्यक्ति के शासन द्वारा जो मानक और निर्देश उपलब्ध कराए गए हैं, उनका पूरा पालन सुनिश्चित कराएं यदि मरीज द्वारा कोई लापरवाही बरती जाती है तो उसे तत्काल कोविड-लेविल 1 अस्पताल में भर्ती कराएं। उन्होंने बताया कि होम कोरंटाइन किए गए संक्रमित व्यक्ति के लिए बिल्कुल अलग आवास होना चाहिए तथा उसके पास एन्ड्राएड मोबाईल जिसमें अरोग्य सेतु तथा अरोग्य कवच ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड होने चाहिए ताकि उससे किसी भी समय सम्पर्क स्थापित किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जो व्यक्ति भी होम कोरंटाईन रह कर अपना इलाज कराना चाहता हो, उसे दवाईयों सहित सभी खर्च स्वयं वहन करने होगें। उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सजग रहते हुए अपने दायित्वों को अंजाम दें।
इस अवसर पर संचारी रोग एवं वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ब्रज भूषण ने बैठक का संचालन करते हुए विस्तार से संचारी रोगो से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय के साथ अभियान के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एव प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराई।

           इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस0 के0 निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विधालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!