Bijnor Express

नजीबाबाद में ईद-उल-अज़हा के मौके पर रहेंगी विशेष पेयजल व सफ़ाई व्यवस्था- चैयरपर्सन

Bijnor- नगर पालिका नजीबाबाद की चेयरपर्सन सबिया निशात उर्फ़ रेशम खान ने ईद- उल -अज़हा के मद्देनज़र समस्त अधिकारी व् कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । चेयरपर्सन सबिया निशात उर्फ़ रेशम खान ने कहा के ईद उल अज़हा के रोज़ सफाई व् पेयजल व्यवस्था का ख़ास ध्यान रखा जाएगा और किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी । उन्होंने बताया के जानवरों के अवशेष के तुरंत निस्तारण के अतिरिक्त वाहन एवं गलियों में रिक्शा ठेली लगाने के व्यवस्था के अलावा , आवारा पशुओं को बाडे में रखने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं ।

बैठक में मौजूद *पूर्व चेयरमैन मौ मोअज़्ज़म खान ने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील करते हुए कहा के हमारा शहर गंगा जमुना तहज़ीब के लिए जाना जाता है । इस रिवायत को क़ायम रखें , और अपने भाइयों की भावनाओं का ख्याल रखें , क़ुरबानी के बाद मीट खुले में न लेकर जाएँ और अवशेष सड़क पर न डालें । कूड़ा गाडी आने पर जानवरों के अवशेष उस में डालें और पालिका प्रशासन का सहयोग करें ।

बैठक में चेयरपर्सन सबिया निशात उर्फ़ रेशम खान व् पूर्व चेयरमैन मोअज़्ज़म खान के साथ इ.ओ. सुरेंद्र सिंघ , स्वास्थ व् खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार , फ़राज़ खान , जलकल अभियंता मूलचंद , शहबाज़ खान , अवर अभियंता उमेश कुमार , प्रधान लिपिक मुजफ्फर अली , पंकज शर्मा , दीपक भर्ती , सुनील कुमार के अलावा समस्त सफाइनायक व् जलकल विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!