Bijnor Express

एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन ने लोगों को बिना मास्क यात्रा करने से बचने का अनुरोध किया।

◾चालक परिचालक बसों में सवार यात्रियों को मास्क लगाने के लिए करें प्रेरित:- इंजी विकास कुमार आर्य

◾चालक व परिचालक रोजाना मास्क और सैनिटाइजर साथ लेकर यात्रा आरम्भ करे : रंजना सैनी

बिजनौर शहर में आज एंटी करप्शन ब्यूरो एण्ड वेलफेयर फाउंडेशन संस्था की डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर रंजना सैनी ने अपनी टीम संग बिजनौर रोडवेज के बस स्टेशन प्रभारी मौहम्मद इकबाल से मिलकर संस्था के जन जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड की रोकथाम के लिए बस के चालक व परिचालक भी प्रतिदिन यात्रियों को मास्क लगाकर यात्रा करने के लिए प्रेरित करने में शासन व प्रशासन का सहयोग दे।

संस्था के सदस्यों ने सभी यात्रियों से मिलकर मास्क लगाकर यात्रा करने व चालक व परिचालक रोजाना मास्क और सैनिटाइजर साथ लेकर यात्रा आरम्भ करने के लिए निवेदन किया।

बिजनौर बस स्टेशन प्रभारी मौहम्मद इकबाल ने बताया कि प्रत्येक बस के चालक व परिचालक रोजाना मास्क और सैनिटाइजर लेकर जाते है व उन्होंने संस्था के जन जागरूकता कार्यक्रमों की बहुत सराहना भी की।

इसके पश्चात रंजना सैनी ने अपनी टीम के साथ प्राइवेट बस स्टेशन पर पहुँचकर वहाँ उपस्थित प्राइवेट बस स्टैंड के प्रभारी मौहम्मद चांदू से मुलाकात कर उनसे कोरोना के प्रति यात्रियों को जागरूक करने व सस्था के कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की।

रंजना सैनी ने बताया कि आज उनकी टीम ने बिजनौर शहर के अलग अलग मुख्य स्थानों पर पहुंच कर रिक्शा चालकों,यात्रियों व दुकानदारों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।

सभी लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी संस्था के सौजन्य से मुख्य स्थानों पर स्लोगन “मास्क से ढका हुआ चेहरा हर हाल, तभी बनेगा सफर ख़ुशहाल” के पम्पलेट भी चिपकवाए।

जागरूकता के इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य बुशरा, मुकुल,सद्दाम,ज़ैनब,सत्यम,निशी,इशराक, अमन, आयुष व रिज़वान आदि ने अपना अपना सहयोग प्रदान किया।

बिजनौर से रोहित कुमार की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!