Bijnor Express

धामपुर में सर्द रात में ठिठुरते बदन पर जब युवाओं ने डाला कम्बल, तो हुई दुआओं की बारिश

Dahmpur News : आज के आधुनिक युग में जहां एक तरफ युवा पीढ़ी पर खुदगर्ज़ होने का प्रश्न चिन्ह लगता है वहीं दूसरी तरफ आज भी बहुत से युवा ऐसे हैं जो इस तकाज़े को गलत साबित करते हैं। कुछ ऐसी ही पहल की धामपुर के युवाओं ने जिन्होंने खून जमा देने वाली सर्दी की इस सर्द रात में अपने परिवार के लिए दो रोटी की तलाश में निकले हुए ठिठुरते मेहनतकशों के बदन पर जब कम्बल डाला तो उन गरीब असहायों को सहसा विश्वास नहीं हुआ कि आज के जमाने में ऐसे लोग भी हो सकते हैं जिन्हें दूसरों की परिस्थितियों का एहसास होता है

धामपुर के युवा समाजसेवी एवं फ्यूचर एडुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के संचालक सुहैल डिज़ाइनर व सलमान फरीदी अपनी टीम के साथ रात लगभग 10 बजे पुराना धामपुर चुंगी, आर एस एम चौक, शीला टॉकीज़, शुगर मिल, जैतरा चुंगी, बस स्टैंड, रेन बसेरा, रेलवे स्टेशन, नगीना चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर पहुंचे और रात में दो वक्त की रोटी की आस में निकले रिक्शा चालक, मज़दूर, बेसहारा व फुटपाथ पर खुले आसमां के नीचे करवट बदलते जरूरतमंदों को कम्बल वितरित कर ठिठुरते गरीबों असहायों के चेहरे पर मुस्कान ला दी तथा ये एहसास दिला दिया कि समाज में मानवता ख़त्म नहीं हुई है और आज भी समाज में एक दूसरे के दर्द को महसूस करने वाले लोग मौजूद हैं

ठण्ड क्या होती है ये कोई उनसे पूछे जो सर्द रातों में खुले आसमां के नीचे किसी तरह अपने बदन को सिकोड़कर रात गुजारने को मजबूर होते हैं। ऐसी स्थिति में यदि ऐसे मजलूम लोगों को कोई भी ऊनी वस्त्र मिल जाए तो उनके मुंह से दुआओं की बारिश होना लाजिमी है

इन युवाओं ने बताया के समाज मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से उनकी टीम ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया है जिसको हज़ारो लोग देख चुके है और सराहना कर रहे है, वो आगे भी अपनी एनजिओ फ़्यूचर एडुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के ज़रिए ऐसे ही ज़रूरतमंदों के लिए कार्य करते रहेंगे।

बिजनौर एक्सप्रेस की खास रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!