Bijnor Express

सुदर्शन चक्र के एंकर सुरेश चव्हाण ने फ़िर उगला जहर, UPSC किल्यर करने वालों को जिहादी कहा

▪️अल्पसंख्यक समुदाय के UPSC क्लियर करने वालें यूवाओ पर नौकरशाही जि’हाद जैसे शब्द का इस्तेमाल,

▪️UPSC में मुस्लिम 3.25% हैं और इस साल 4% बच्चों ने क्लियर किया,

▪️IAS असोसिएशन सहित कई बड़े IAS और IPS अफसरों ने की निंदा,

उत्तर प्रदेश: की योगी सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि योगी सरकार #SureshChavhanke को सरकार का समर्थन हासिल हैं, यह पहला मामला नहीं है जब सुरेश चव्हाण ने एक विशेष समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ़ जहर उगला हो,

यह समय-समय पर इस समाज में ज़हर उगलता है, और सरकार कुछ नहीं करतीं, न इसके चैनल का लाईसेंस ज़ब्त किया जाता न इस पर मुक़दमा दर्ज किया जाता। यह देश अगर क़ानून से ही चल रहा है तो फिर ऐसे नफरतबाज़ देशद्रोही जेल में क्यों नहीं हैं,

IAS एसोसिएशन ने ट्विटर पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, सुदर्शन टीवी द्वारा धर्म के आधार पर नागरिक सेवाओं में उम्मीदवारों को लक्षित करने वाली एक समाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। हम पत्रकारिता के सांप्रदायिक और गैरजिम्मेदाराना टुकड़े की निंदा करते हैं।

इंडियन पुलिस फाऊँडेशन ने कहा है कि IAS / IPS में शामिल होने वाले अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के खिलाफ नोएडा टीवी चैनल पर की गई नफरत की कहानी खतरनाक कट्टरता है। हम इसे रीट्वीट करने से बचते हैं क्योंकि यह शुद्ध विष है। हमें उम्मीद है कि #NewsBroadcastingStandardsAuthority, #UPPolice और संबंधित सरकारी अधिकारी सख्त कार्रवाई करते हैं,

वहीं सिनियर RK.Vj. IPS ने कहा है कि यह घृणित है। निंदनीय। इसे रोकना होगा।

देश के सभी गणमान्य लोगों ने सुरेश चव्हाण की इस रिपोर्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए योगी सरकार से कारवाई की मांग की हैं,

क्या हैं इस रिपोर्ट में ऐसा जो बवाल मच गया हैं देश में देखें…. 👇

सुरेश चव्हाण ने #सावधान हैशटैग लगाते हुए लिखा कि
लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ कार्यपालिका के सबसे बड़े पदों पर मुस्लिम घुसपैठ का पर्दाफ़ाश.

#UPSC_Jihad
#नौकरशाही_जिहाद

देश को झकझोर देने वाली इस सीरीज़ का लगातार प्रसारण प्रतिदिन. शुक्रवार 28 अगस्त रात 8 बजे से सिर्फ सुदर्शन न्यूज़ पर.

सुदर्शन चक्र चैनल के इसी रिपोर्ट से बवाल खड़ा हो गया हैं देश के सर्वोच्च अधिकारीयों पर इस तरह की रिपोर्ट की #bijnorExpress भी कड़ी निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से इस चैनल और इसके एंकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हैं,

(Bijnor Express)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!