Bijnor Express

बिजनौर के स्योहारा में अज्ञात व्यक्ति का शव पानी से भरे गड्ढे में से बरामद

Bijnor: में अज्ञात व्यक्ति का शव एक किसान के खेत के ट्यूबवेल के पास पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ है।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने में जुट गई है। उधर अभी तक अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो सकी है,

थाने की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर गांव के भूपेंद्र नाम के किसान के खेत के ट्यूबवेल के पास से एक पानी से भरे गड्ढे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के कारण सनसनी फैल गई,

मौके पर पहुंचे किसान भूपेंद्र सिंह ने इस शव की सूचना स्योहारा थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने पर स्योहारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

इस शव को लेकर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि भूपेंद्र नाम के किसान के खेत के ट्यूबेल के पास एक पानी से भरे गड्ढे में 2 से 3 दिन पुराना अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। अभी अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

प्रथम जांच पड़ताल से पता चला है कि व्यक्ति 26 साल उम्र के लगभग है और नीले कलर की जींस मृतक व्यक्ति ने पहन रखा है।पुलिस द्वारा व्यक्ति की पहचान के लिए जांच पड़ताल की जा रही है।बरहाल अज्ञात शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।

बाईट:- डॉ धर्मवीर सिंह, एसपी

रिपोर्ट बाई तुषार वर्मा

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!