भारतीय किसान यूनियन ने बिजनौर ज़िलाअधिकारी को सौप ज्ञापन

Reported By : तैय्यब अली | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 18, 2021

जनपद बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन बिजनौर ज़िला अधिकारी को ज्ञापन सौपा इस पत्र कर माध्यम से से अवगत कराया गया कि शासन द्वारा गेंहू कि खरीद दिनांक 22-06-2021 तक जारी करने के आदेश दिये गए थे परन्तु कोऑपरेटिव समिति PSF के क्रय केंद्रों पर तौल कार्य मशीन लॉक होने के कारण कई दिन से खड़ी गेंहू से लदी गाड़ी PSF का केंद्र नज़दीक होने के कारण किसानों को सुविधा पूर्वक अपना गेंहू बेच पाते थे क्योंकि सभी किसानों के पास साधन नही होते तथा अन्य परेशानी भी उनके सामने होती है।

किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए शासन से PSF के क्रय केंद्रों को चालू कराने की अनुमति प्राप्त कराने की कृपा करें। ताकि कमज़ोर,गरीब किसान सुगमता के साथ अपना गेंहू क्रय केंद्रों पर बेच सके। : कुलदीप सिंह जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन बिजनोर

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago