instagram follow
Ad

भारतीय किसान यूनियन ने बिजनौर ज़िलाअधिकारी को सौप ज्ञापन

Reported By : तैय्यब अली | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 18, 2021

जनपद बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन बिजनौर ज़िला अधिकारी को ज्ञापन सौपा इस पत्र कर माध्यम से से अवगत कराया गया कि शासन द्वारा गेंहू कि खरीद दिनांक 22-06-2021 तक जारी करने के आदेश दिये गए थे परन्तु कोऑपरेटिव समिति PSF के क्रय केंद्रों पर तौल कार्य मशीन लॉक होने के कारण कई दिन से खड़ी गेंहू से लदी गाड़ी PSF का केंद्र नज़दीक होने के कारण किसानों को सुविधा पूर्वक अपना गेंहू बेच पाते थे क्योंकि सभी किसानों के पास साधन नही होते तथा अन्य परेशानी भी उनके सामने होती है।

किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए शासन से PSF के क्रय केंद्रों को चालू कराने की अनुमति प्राप्त कराने की कृपा करें। ताकि कमज़ोर,गरीब किसान सुगमता के साथ अपना गेंहू क्रय केंद्रों पर बेच सके। : कुलदीप सिंह जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन बिजनोर

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें