Bijnor: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनपदभर में मनाया जा रहा है श्री गणेश चौथ महोत्सव,

नजीबाबाद श्री गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश चौथ महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुंह पर मास्क लगाकर श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष सादगी के साथ पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के दौरान समिति ने मंदिर परिसर में पांच व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया तथा अन्य श्रद्धालुओं को दो गज की दूरी बनाते हुए मंदिर के बाहर ही खड़ा रहना पड़ा।

शनिवार को 55 घंटों के लाकडाउन के बीच श्री गणेश चौथ महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने सीमित संख्या में श्री सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचकर श्री गणेश की नयी प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की। मंदिर में श्रीगणेश चौदस तक प्रतिदिन पूजा-अर्चना के लिए यजमानों का चयन कर लिया है। पहले दिन समिति के प्रबंधक डा. राजीव अरोड़ा, उनकी पत्नी डा. शालिनी अरोड़ा व उनका पुत्र देवस्य अरोड़ा यजमान रहे। पूजा-अर्चना के दौरान समिति ने केवल पांच लोगों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी। साथ ही मंदिर समिति की ओर से मंदिर में प्रवेश से पूर्व सभी श्रद्धालुओं के हाथ सेनिटाइज कराए गए। पंडित संजय डबराल ने पूजा-अर्चना करायी। साथ ही अन्य श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के गेट से बाहर दो गज की दूरी का पालन कराते हुए खड़ा रखकर पूजा-अर्चना में शामिल किया। श्री गणेश चौथ महोत्सव समिति ने इस वर्ष सिद्ध विनायक मंदिर में गणेश चौथ से गणेश चौदस तक प्रति वर्ष भव्य रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सादगी के साथ करने का निर्णय कोतवाल संजय कुमार शर्मा से मुलाकात के बाद की गयी समिति की बैठक में ले लिया था।

साथ ही यह भी निर्णय लिया कि मंदिर परिसर को रोजाना सुबह शाम कम्युमिगेटर मशीन से सेनिटाइज कराया जाएगा। इस वर्ष माखन मटकी प्रतियोगिता और श्री गणेश की शोभायात्रा को भी टाल दिया गया है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष दिनेश वर्मा, प्रबंधक डा. राजीव अरोड़ा, मंत्री रविन्द्र चौहान, उपमंत्री राहुल वर्मा व कोषाध्यक्ष विनय कौशिक, डा. एसके जौहर, कल्पेन्द्र वर्मा,अरुण पाटिल, लोकेश गोयल, आलोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा नगर के मौहल्ला मकबरा, मौहल्ला मुक्टेश्वर महादेव समेत विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने अपने घरों में श्री गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की। उधर एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि घरों में ही गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापना कर सकते हैं। सामूहिक समारोह व डीजे आदि बजाने पर प्रतिबंध है।

(Report by Abdul rahman)

Aasid Aasid

Recent Posts

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

1 week ago

बिजनौर में अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार नाबालिक बच्चों को मारी टक्कर एक की हुई मौत दूसरे की हालत गंभीर

बिजनौर के नहटौर में फर्नीचर बनाने का काम सीखकर घर वापस लौट रहे दो किशोरों…

3 weeks ago

बिजनौर के नहटौर निवासी नसदरुद्दीन की दिल्ली में हार्ट अटैक से हुईं मौत परिजनों मे मचा कोहराम

बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…

4 weeks ago

बिजनौर की गोशालाओं में भूखे प्यासे हैं गोवंश, अफसर नहीं ले रहे सुध, किसानों ने घेरा सीवीओ कार्यालय

🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…

4 weeks ago

तू तो भिखारी है, जूता चुराई में 50 हजार मांगे, 5000 दिए तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार को पीटा

बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…

1 month ago