नजीबाबाद श्री गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश चौथ महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुंह पर मास्क लगाकर श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष सादगी के साथ पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के दौरान समिति ने मंदिर परिसर में पांच व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया तथा अन्य श्रद्धालुओं को दो गज की दूरी बनाते हुए मंदिर के बाहर ही खड़ा रहना पड़ा।
शनिवार को 55 घंटों के लाकडाउन के बीच श्री गणेश चौथ महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने सीमित संख्या में श्री सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचकर श्री गणेश की नयी प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की। मंदिर में श्रीगणेश चौदस तक प्रतिदिन पूजा-अर्चना के लिए यजमानों का चयन कर लिया है। पहले दिन समिति के प्रबंधक डा. राजीव अरोड़ा, उनकी पत्नी डा. शालिनी अरोड़ा व उनका पुत्र देवस्य अरोड़ा यजमान रहे। पूजा-अर्चना के दौरान समिति ने केवल पांच लोगों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी। साथ ही मंदिर समिति की ओर से मंदिर में प्रवेश से पूर्व सभी श्रद्धालुओं के हाथ सेनिटाइज कराए गए। पंडित संजय डबराल ने पूजा-अर्चना करायी। साथ ही अन्य श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर के गेट से बाहर दो गज की दूरी का पालन कराते हुए खड़ा रखकर पूजा-अर्चना में शामिल किया। श्री गणेश चौथ महोत्सव समिति ने इस वर्ष सिद्ध विनायक मंदिर में गणेश चौथ से गणेश चौदस तक प्रति वर्ष भव्य रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सादगी के साथ करने का निर्णय कोतवाल संजय कुमार शर्मा से मुलाकात के बाद की गयी समिति की बैठक में ले लिया था।
साथ ही यह भी निर्णय लिया कि मंदिर परिसर को रोजाना सुबह शाम कम्युमिगेटर मशीन से सेनिटाइज कराया जाएगा। इस वर्ष माखन मटकी प्रतियोगिता और श्री गणेश की शोभायात्रा को भी टाल दिया गया है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष दिनेश वर्मा, प्रबंधक डा. राजीव अरोड़ा, मंत्री रविन्द्र चौहान, उपमंत्री राहुल वर्मा व कोषाध्यक्ष विनय कौशिक, डा. एसके जौहर, कल्पेन्द्र वर्मा,अरुण पाटिल, लोकेश गोयल, आलोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा नगर के मौहल्ला मकबरा, मौहल्ला मुक्टेश्वर महादेव समेत विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने अपने घरों में श्री गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की। उधर एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि घरों में ही गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापना कर सकते हैं। सामूहिक समारोह व डीजे आदि बजाने पर प्रतिबंध है।
(Report by Abdul rahman)