Bijnor Express

instagram follow

शाहीनबाग की दादी को मिलीं TIME मैंग्जीन के 100 प्रभावशाली हस्तियों में जगह

▪️शाहीन बाग़ की दादी ‘सबसे प्रभावशाली’

▪️100 प्रभावशाली हस्तियों में भारत के पीएम मोदी को भी जगह मिली, %

CAA-NRC के ख़िलाफ़ दिल्ली के शाहीन बाग़ में धरने पर बैठीं सैकड़ों महिलाओं में से एक बिलकिस को टाइम मैग्जीन ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया है.

बीजेपी सरकार के द्वारा नागरिकता कानून लागू किए जाने के बाद देश भर में इसका विरोध शुरू हो गया था. विरोध कुछ इस कदर था कि दिल्ली के शाहीनबाग में महिलाये धरने पर बैठा गई और मोदी सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता कानून का जमकर विरोध हुआ.

देश भर में शाहीनबाग कि तर्ज पर महिलाये सड़को पर आ कर नागरिकता कानून का विरोध कर रही थी. इसी बीच दिल्ली के शाहीनबाग में कुछ उम्र दराज महिलाओ को भी देखा गया. और देखते ही देखते बिल्किस दादी शाहीनबाग आंदोलन का चेहरा बन गई.

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैंग्जीन times ने 2020 के अपने 100 प्रभावशाली लोगो कि सूची जारी कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

जबकि सबसे चौकाने वाला नाम शाहीनबाग आंदोलन कि चेहरा बनी बिल्किस दादी का है. उन्हें भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. उनके अलावा आयुष्मान खुराना, रविन्द्र गुप्ता और भारतीये मूल के सुन्दर पिचाई का भी नाम शामिल है.

Report by आसिद नजीबाबादी

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!