Bijnor Express

जिले के चेयरमैन और सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल फिर से बिजनौर एसपी से फिर मिला

▪️बिजेपी नेता व हिंदू संगठन कर रहे हैं कारवाई की मांग,

वहीं किरतपुर का बाल्मीकि समुदाय भी चेयरमैन अब्दुल मन्नान के पक्ष में, बड़ी संख्या में थाने में जमा होकर सौंपा ज्ञापन,

पुर्व मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता मूलचंद चौहान के नेतृत्व विधायकों का प्रतिनिधिमंडल भी एसपी से मिला जिसमें विधायक हाजी तसलीम अहमद, नूरपुर से विधायक नईमुल हसन, नगीना विधायक मनोज पारस, शामिल रहें,

बिजनौर। किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान के खिलाफ गौकशी के मामले में दर्ज किए गए मुकदमे और उसके बाद पुलिस द्वारा लगातार की जा रहीं कार्यवाई के विरोध में जिले के चेयरमैन और सपा विधायक व अन्य नेता फिर एसपी से मिले और निष्पक्ष कार्यवाई की मांग की,

आज सुबह पहले जिले के चेयरमैन एसपी कार्यालय पहुंचे। नगीना के चेयरपर्सन पति शेख खलीलुर्रहमान के नेतृत्व में चेयरमैन एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह से मिले। उन्होंने एसपी श्री सिंह से गुजारिश करते हुए कहा कि किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान एक जिम्मेदार व्यक्ति है। जो बिना किसी भेदभाव के कस्बे में विकास कार्य करा रहे है। उनके खिलाफ मुकदमा राजनैतिक षड्यंत्र के तहत दर्ज किया गया है।

चेयरमैनों ने एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में नजीबाबाद के चेयरपर्सन पति मौआज़ज़म खा एडवोकेट, बिजनौर चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी, नहटौर चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी, चांदपुर चेयरपर्सन पति इलियास अंसारी, अफजलगढ़ चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट, मण्डावर चेयरपर्सन पति मो. शान, स्योहारा चेयरमैन अख्तर जलील आदि चेयरमैन, कामरान जैदी, काशिफ खान, शहज़ाद कुरैशी समर्थक शामिल रहें।

वहीं समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी एसपी से मिला और निष्पक्ष कार्यवाई की मांग की। धामपुर के पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमंत्री मूलचंद चौहान के नेतृत्व में नगीना विधायक मनोज पारस, नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद व जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह से मुलाकात की और किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान के खिलाफ लगातार की जा रहीं कानूनी कार्यवाई को रोककर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!