मंडावली क्षेत्र में पॉलिथीन से एल्मुनियम बनाने की फैक्ट्री पर एसडीएम ने मारा छापा

प्रदूषण होने की वजह से क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम बृजेश कुमार से की थी शिकायत जिसको गम्भीरता से लेते हुए तत्काल फैक्ट्री पर पहुंचकर ली जानकारी ,  तीन दिन के अंदर फैक्ट्री को बंद करने के लिए आदेश।

मंडावली न्यूज:-  नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में कई माह से अवैध रूप से चलाई जा रही पॉलिथीन से एलमुनियम बनाने की फैक्ट्री पर ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीएम ने छापा मारा और फैक्ट्री स्वामी को 3 दिन के अंदर  फैक्ट्री को बंद करने के आदेश दिए एसडीएम की छापेमारी के बाद प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को भी उक्त फैक्ट्री की याद आई और वह भी दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे ।


    मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर रतन के जंगल में पिछले काफी समय से पॉलिथीन से एलमुनियम बनाने की एक अवैध फैक्ट्री चल रही है पॉलिथीन को जलाकर उसको एक मशीन के द्वारा एलमुनियम और अन्य कई चीजें बनाई जा रही थी आसपास के ग्रामीणों को पॉलिथीन जलने के प्रदूषण से परेशानी हो रही थी जिसकी वजह से क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम नजीबाबाद बृजेश कुमार से मामले की शिकायत की जिसके बाद आज एसडीएम ने फैक्ट्री पहुंचकर छापेमारी की और फैक्ट्री स्वामी को 3 दिन के अंदर फैक्ट्री को बंद करने के आदेश दिए हैं।


    यहां पर एक बड़ा सवाल यह उठता है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पहले से ही पॉलिथीन पर बैन लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में बिना रोक-टोक कई  महा से यह फैक्ट्री चल रही है जिसका काम ही प्रदूषण फैलाना है सरकार के द्वारा पॉलिथीन से होने वाले प्रदूषण की वजह से ही पॉलिथीन पर पाबंदी लगाई गई है अब एसडीएम की छापेमारी के बाद प्रदूषण विभाग ने के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago