Bijnor Express

मंडावली क्षेत्र में पॉलिथीन से एल्मुनियम बनाने की फैक्ट्री पर एसडीएम ने मारा छापा

प्रदूषण होने की वजह से क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम बृजेश कुमार से की थी शिकायत जिसको गम्भीरता से लेते हुए तत्काल फैक्ट्री पर पहुंचकर ली जानकारी ,  तीन दिन के अंदर फैक्ट्री को बंद करने के लिए आदेश।

मंडावली न्यूज:-  नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में कई माह से अवैध रूप से चलाई जा रही पॉलिथीन से एलमुनियम बनाने की फैक्ट्री पर ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीएम ने छापा मारा और फैक्ट्री स्वामी को 3 दिन के अंदर  फैक्ट्री को बंद करने के आदेश दिए एसडीएम की छापेमारी के बाद प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को भी उक्त फैक्ट्री की याद आई और वह भी दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे ।


    मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर रतन के जंगल में पिछले काफी समय से पॉलिथीन से एलमुनियम बनाने की एक अवैध फैक्ट्री चल रही है पॉलिथीन को जलाकर उसको एक मशीन के द्वारा एलमुनियम और अन्य कई चीजें बनाई जा रही थी आसपास के ग्रामीणों को पॉलिथीन जलने के प्रदूषण से परेशानी हो रही थी जिसकी वजह से क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम नजीबाबाद बृजेश कुमार से मामले की शिकायत की जिसके बाद आज एसडीएम ने फैक्ट्री पहुंचकर छापेमारी की और फैक्ट्री स्वामी को 3 दिन के अंदर फैक्ट्री को बंद करने के आदेश दिए हैं।


    यहां पर एक बड़ा सवाल यह उठता है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पहले से ही पॉलिथीन पर बैन लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में बिना रोक-टोक कई  महा से यह फैक्ट्री चल रही है जिसका काम ही प्रदूषण फैलाना है सरकार के द्वारा पॉलिथीन से होने वाले प्रदूषण की वजह से ही पॉलिथीन पर पाबंदी लगाई गई है अब एसडीएम की छापेमारी के बाद प्रदूषण विभाग ने के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!