बिजनौर की नगरपंचायत साहनपुर के अंतर्गत पड़ने वाले खालापार की फील्ड में मोहम्मद फैजान जो कि सहानपुर के भावी अध्यक्ष के उम्मीदवार है उन्होंने आज एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जिसमें उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीम भाग ले ही है
जिसमें हर टीम की एंट्री फीस 700 रुपये है , टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम शोएब क्लब ,वाल्मीकि क्लब , रोन क्लब ,युवा क्लब , स्टार क्लब इत्यादि टीमें भाग ले रही है जिसमें जीतने वाली टीम को मैनेजमेंट की ओर से 12000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा तथा सेकंड पोजीशन पर रहने वाली टीम को 6000 रुपये का इनाम दिया जाएगा
जिसमें सभी टीम अपना दमखम लगाकर खेल रही है और नंबर वन की दौड़ के लिए सभी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं ।आयोजन कर्ता शादाब ,मोहसिन , फरहान इत्यादि लोगों ने बहुत ही अच्छे ढँग से टूर्नामेंट का आयोजन किया है। मोहम्मद फैजान जो की साहनपुर के भावी अध्यक्ष के उम्मीदवार है
उन्होंने बताया की आने वाले समय में साहनपुर में एक क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना हो सकती है क्योंकि बच्चे गलियों में सड़कों पर या बिना फील्ड के जंगलों में क्रिकेट खेलते हैं अगर साहनपुर में क्रिकेट स्टेडियम हो तो बच्चे स्टेडियम में ही क्रिकेट खेलेंगे । इस मौके पर शादाब , फैजान , शेख अकरम , सबील मिर्जा , मोहम्मद अहसान , सरताज इत्यादि लोग मौके पर उपस्थित रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नसीम अहमद नजीबाबाद
©Bijnor Express
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…