भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिया साहनपुर बिजली घर पर दिया धरभारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सहानपुर के बिजली घर पर बिलों को लेकर दिया धरना उन्होंने कहा कि गांव के जो बिल है वह बहुत गलत सलात ए रहे हैं मीटर लगे हुए दो से तीन साल हो जाते हैं बिल नहीं आता है और एक साथ बिल यह लोग देते हैं जिससे गरीब लोगों को परेशानी हो रही है
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गांव में मीटर किसी के नाम का है और बिल किसी के नाम का आता है जिससे दुविधा होती है कुछ कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि हम लोगों के घर पर चक्की के नाम का मीटर लगा रखा है जिससे 4 से ₹5000 का बिल हर महीने आता है और हम इतना बिजली का उपयोग भी नहीं करते हैं
कार्यकर्ताओं का आरोप यह भी है कि जो बिल मशीन से निकलते हैं वह अपने घर पर ही बैठकर निकलते हैं जिससे रीडिंग का पता नहीं चलता और बिल गलत सलात आते हैं गांव शेखूपुर के एक व्यक्ति का आरोप है कि उन्होंने एक राहतपुर में एक प्लॉट ले रखा है जहां पर बिजली विभाग के द्वारा बिजली के कनेशन लाने के लिए कई बार अनुरोध कर चुके हैं
लेकिन बिजली की लाइन डालने में बिजली विभाग के कर्मियों को परेशानी हो रही है वह कभी बोलते हैं कि ₹2 लाख लगेंगे या 3 लाख लेकिन उसी के पास में राहतपुर गांव के प्रधान मुस्तफा का भी एक प्लॉट पर एक मकान बना है जिसमें बिजली विभाग ने तुरंत हाईवे के ऊपर से तार डालकर वहां पर कनेक्शन दे दिया है
लेकिन उसे गरीब व्यक्ति के घर पर कनेशन अभी तक नहीं पहुंचा है उनका आरोप है कि हाईवे के ऊपर से तार जा रहा है कभी भी लाइन में फाल्ट होने से हादसा हो सकता है बस ट्रक या किसी के ऊपर भी केवल टोट कर गिर जाएगा जिससे जान मान की हानि हो सकती है
सुबह 9:00 बजे से कार्यकर्ता बिजली घर पर धरना देकर बैठे हैं उन्होंने जई वे एसडीओ से मिलने का समय मांगा है लगभग 12:00 तक कोई भी अधिकारी धरने पर नहीं पहुंचे थे जिससे कार्यकर्ताओं में रोस है
उनका कहने की जब तक अधिकारी नहीं आएंगे हम लोग यहां से नहीं जाएंगे और अपनी समस्या का हल करा कर ही धरना समाप्त करेंगे अब देखना है कि अधिकारी कितने टाइम में आते हैं और कब भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकरता अपना धरना समाप्त करते हैं और इनकी कितनी मांगे मानी जाती है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ नसीम अहमद नजीबाबाद
© Bijnor Express
बिजनौर की विधानसभा क्षेत्र नजीबाबाद से समाजवादी पार्टी से विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने विधानसभा…
बिजनौर के थाना क्षेत्र मंडावर में पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी…
हरिद्वार नजीबाबाद रोड पर स्थित इंद्रलोक होटल के पीछे मदरसा मदीना तुल उलूम मे है…
बिजनौर भारतीय किसान युनियन अराजनैतिक द्वारा बिजनौर के विकास हेतु गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से…
बिजनौर के नजीबाबाद में भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत द्वारा हरिद्वार से अपनी अपनी कांवड़ों…
बिजनौर में मदरसा बोर्ड की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व कैमरा की निगरानी में शुरू होंगे…