Bijnor Express

वी एम सिंह के आह्वान पर बिजनौर के कार्यकर्ताओं ने किया दिल्ली के लिए कूच

🔹किसान आंदोलन को गति देने के लिए बिजनौर के राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के लिए कूच किया,

Bijnor: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बिजनौर की एक टीम जिला अध्यक्ष आईटी सेल अचल शर्मा के नेतृत्व में नजीबाबाद तहसील के निवासी सैंडी रंधावा जिला सचिव आईटी सेल अपने अपने 2 दर्जन से अधिक साथियों के साथ दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर के लिए निकले एवं आंदोलन को गति देने के लिए सभी सामान भी साथ लेकर गए ।

दिल्ली जाने वालों में सैंडी रंधावा के साथ लाडी रंधावा संदीप सिंह इंदर विर्क परम ज्योत सिंह फीना सिंह कुलदीप सिंह समरजीत सिंह सिंधु वर्क कजरा सिंह जजा औलखा आदि रा० कि० मज० सं० बिजनौर के कार्यकत्ताओ न गाजीपुर बार्डर पर चल रहे आन्दोलन में भागीदारी के लिए कूच किया।

सरदार वीएम सिंह ने कहा सब जगह से किसान आकर इस आंदोलन से जुड़ रहे है मेरठ मुज़्ज़फ़रनगर बागपत सहारनपुर शाहजहांपुर रामपुर मुरादाबाद जैसे कई जगह से किसानों का आना जारी है बिजनौर का नाम नही लिए जाने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे ज़िले के कार्यकर्ताओं के दिल मे एक टीस सी उठी और उन्होंने आंदोलन को गति देने के लिए जाने का फैसला किया

किसान आंदोलन में 400 किलोमीटर दूर से बुजुर्ग किसान माताएं गाजीपुर बॉर्डर पर अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ हजारों की संख्या में पहुंच चुके हैं वह तो जब पहुंचे जब उन्होंने प्रशासन से लोहा लिया ! प्रशासन ने उनके रास्ते में बाधाएं उत्पन्न की! तब भी सभी आंदोलन का हिस्सा बनने पहुंचे।

नजीबाबाद से ज़ाईम हैदर की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!