#Bijnor : प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैण्डर्स निधि योजना के अंतर्गत अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर अंसतोष व्यक्त किया । इस महत्वपूर्ण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने और निकायों द्वारा कार्य में शिथिलता अथवा लापरवाही बरतने वाले निकाय अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाने के जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने दिए निर्देश ।
जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैण्डर्स निधि योजना के अंतर्गत अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर अंसतोष व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए कि पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाएं और जिन निकायों द्वारा कार्य में शिथिलता अथवा लापरवाही बरती जा रही है उनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाएं।
उन्होंने समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 32.36 प्रतिशत वैण्डर्स को ऋण उपलब्ध कराए जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थिति खेद जनक है। उन्होंने जिला अग्रिणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि स्ट्रीट वैण्डर्स को ऋण उपलब्ध कराने वाली स्वीकृत पत्रावली को अनावश्यक रूप से लम्बित न रहने दें और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री पाण्डेय आज पूर्वान्ह 11ः30 बजे कलैक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैण्डर्स निधि योजना के अंतर्गत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिला बिजनौर के लिए 31 मार्च,2020 तक 16278 स्ट्रीट वेण्डर्स आनलाइन आवेदन पत्र भरवाने तथा उनको ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके विपरीत आज तक प्रधानमंत्री स्वनिधि पोर्टल पर कुल 12729 पथ विक्रेताओं का डाटा अपलोड कराया गया है, जिसके सापेक्ष 6194 पथ विक्रेताओं के ऋण के लिए विभिन्न बैंकों में आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 5272 को ऋण का वितरण किया गया है।
उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिए कि जिन नगर निकाय अधिशासियों द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को गंभीरता के साथ नहीं लिया जा रहा है, उनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, जिला अग्रिणी बैंक प्रबंधक, परियोजना अधिकारी डूडा नरेन्द्र कुमार मिश्र के अलावा बैंकर्स एवं सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।
बिजनौर से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट