Bijnor Express

भारतीय वायु सेना में राफेल को उड़ाने वाले पहले पायलट बने कश्मीर के हिलाल अहमद

चीन की दगाबाज़ी और पाकिस्तान की कायराना हरकतों को जवाब देने के लिए नई जनरेशन के राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप फ्रांस से भारत पहूंच गयीं हैं, जिसमे पांच विमान शामिल है एयर कमोडोर हिलाल अहमद राथर राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप भारत लेकर आये उन्होने फ्रांस से भारत के लिए सोमवार को उड़ान भरी, हिलाल अहमद राथर वर्तमान में फ्रांस में भारत का एयर अटैच के पद पर तैनात है हिलाल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बख्शीबाद के रहने वाले हैं उन्होंने इलाके के सैनिक स्कूल से पढ़ाई की है एयर कमोडोर हिलाल अहमद को साल 1988 में एयरफोर्स में कमीशन किया गया था वो अब फ्लाइट लेफ्टिनेंट से एयर कमांडर बन चुके हैं।

हिलाल अहमद के पिता मरहूम मोहम्मद अब्दुल्लाह राथर जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस विभाग से पुलिस उपाधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, हिलाल की तीन बहनें हैं और अपने माता-पिता के वह इकलौते पुत्र हैं हिलाल को वायुसेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल भी मिल चुका हैं,

मिराज-2000, मिग-21 और किरण विमानों पर 3,000 घंटों की दुर्घटनामुक्त उड़ानों के निष्कलंक रिकॉर्ड के साथ हिलाल का नाम अब भारत में राफेल के साथ हमेशा के लिए जुड़ जाएगा बताया जा रहा है कि वो एनडीए में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर भी जीत चुके हैं, कश्मीर के लोग इस बात पर फक्र कर रहे हैं कि राफेल में बैठने वाला पहला व्यक्ति उनके अनंतनाग का निवासी है ज्ञात हो कि इन पांच राफेल लड़ाकू विमानों को बुधवार दोपहर वायुसेना में शामिल किया जा सकता हैं,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!