अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की तैयारियों के बीच सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अयोध्या के रौनाही में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा करते हुए नौ सदस्यों के नाम घोषित कर दिए हैं,
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अयोध्या में मिली 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट बोर्ड घोषित-राम मंदिर के शोर के बीच मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा तो हो गयी हैं लेकिन नहीं है मंदिर निर्माण जैसा जोश,
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारुकी ट्रस्ट के अध्यक्ष बने है,
अतहर हुसैन मस्जिद निर्माण ट्रस्ट के सचिव बनाए गए,
फैज आफताब मस्जिद निर्माण ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बने,
मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी, शेख सैदुज्जम्मान, मोहम्मद राशिद इमरान अहमद ट्रस्ट के सदस्य,
मस्जिद निर्माण ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ट्रस्ट के आधिकारिक प्रवक्ता भी होंगे।