बिजनौर की नूरपुर पुलिस ने नहटोर सड़क पर बेवजह घूम रहे बाइक सवार युवकों के काटे चालान काटे।सोमवार को नहटोर चौराहे व शहीद तिराहे पर पुलिस ने लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए बेवजह घूमने वालों पर शिकंजा का कस्ते हुए एसआई सुमित राठी ने पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान बे वजह बाहर घूमने वाले बाइक सवार युवकों के चालान काटे। व कुछ को कड़ाई से पूछताछ वे समझाते हुए घर में रहने की हिदायत दी।
चैकिंग के दोरान एसआई सुमित राठी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा अगर नगरवासी नहीं माने तो हमें सख्ती से पेश आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि करोना महामारी ने विकराल रूप ले रखा है।
और बाहर निकलने पर पाबंदी है। ताकि सभी लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे।चैकिंग अभियान के दौरान प्रदीप कुमार अनिल कुमार विनय कुमार झंडू यादव,आदी मोजूद रहे।
नूरपुर से हमारे सवांददाता गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…