Bijnor Express

बिजनौर: चोर को मिला उम्मीद से ज्यादा पैसा मिला, खुशी से आया हार्ट अटैक

🔹जनसेवा केंद्र से 12 लाख रुपए की चोरी करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

बिजनौर में चोरी से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर को जब चोरी में उम्मीद से ज्यादा पैसा मिल गया तो उसे खुशी के मारे दिल का दौरा पड़ गया। ऐसी घटना शायद ही आपने पहले कभी ना सुनी हो

साथी चोर ने जैसे-तैसे अपने दोस्त को अस्पताल में भर्ती करा उसका इलाज कराया और सवा लाख का बिल भरा। चोर को 40-50 हजार की नगदी होने की ही उम्मीद थी। हालत बिगड़ने पर साथी ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां चोरी की रकम से उसका इलाज हुआ

कोतवाली देहात के कस्बा पित्तनहेड़ी में एक जनसुविधा केंद्र में दो चोरों ने नगदी से भरा बैग चोरी कर लिया। घर पहुंचकर बंटवारे के लिए रकम गिनने लगे तो 13 लाख की रकम देखकर एक चोर की आंखें फटी की फटी रह गईं जरूरत से ज्यादा रकम मिलने व इतनी बड़ी रकम देखकर चोर को हार्ट अटैक आ गया

17 फरवरी की रात को दो चोर नवाब हैदर के पब्लिक सर्विस सेंटर में करीब 12 लाख रुपए की चोरी का मुकदमा कोतवाली देहात थाने में दर्ज हुआ था। जनसेवा केंद्र में चोरों ने रुपयों के अलावा आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस चोरी कर लिया था

स्वाट टीम व कोतवाली देहात पुलिस ने बुधवार को चोरी में प्रकाश में आए नगीना थाने के गांव आले अलीपुर उर्फ किरतपुर निवासी नौशाद व ऐजाज को नगीना मार्ग स्थित जमजम ढाबे के पास से चोरी की 03 लाख 70 हजार रुपए नगद, दो तमंचे व बाइक के साथ धरदबोचा लिया

पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से बंद मकानों में चोरी करके रुपये आपस में बांट लेते थे। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्हें केंद्र में सिर्फ एक-दो हजार रुपए की उम्मीद थी, लेकिन इतनी बड़ी रकम देखकर वे बहुत खुश हुए। उन्होंने चोरी के बाद रकम बराबर हिस्सों में बांट ली। रकम देखकर एजाज को दिल का दौरा पड़ा और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

एजाज की रकम का बड़ा हिस्सा इलाज में खर्च हो गया। हालांकि, नौशाद ने दिल्ली में सट्टेबाजी में अपने हिस्से की रकम खर्च की.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

(बिजनौर से तुषार वर्मा की यह खास रिपोर्ट)

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!