Bijnor Express

बिजनौर में रविवार को मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

🔹इनमें पंचवटी कालोनी के 6 सहित 11 बिजनौर शहर से मिले,

🔹कोरोना पर PM मोदी की चेतावनी के बाद योगी ऐक्टिव, यूपी में नई गाइडलाइंस, जानिए डीटेल

Uttar Pradesh: यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार के कड़े नियम शहरी इलाकों में कोरोना मरीज मिलने पर इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित होगा एक मरीज मिलने पर 20 मकानों का इलाका सील होगा एक से अधिक केस मिलने पर 60 मकानों का इलाका सील कर दिया जाएगा,

कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा वहां के लोगों को 14 दिन तक इसी स्थिति में रहना पड़ेगा इलाके में सर्विलांस टीम सर्वे और जांच करेंगी,

सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अफसरों को आदेश जारी कर दिया गया बहुमंजिले अपार्टमेंट के लिए नियम कुछ अलग होंगे एक मरीज मिलने पर अपार्टमेंट की उस मंजिल को बंद कर दिया जाएगा एक से अधिक मरीज मिलने पर ग्रुप हाउसिंग का संबंधित ब्‍लॉक सील होगा 14 दिनों तक एक भी मरीज न मिलने पर ही कंटेनमेंट जोन समाप्त होगा,

वहीं बिजनौर में भी जिले के सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य, फेस मास्क का प्रयोग न करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही… जिलाधिकारी रमाकांत पांडे,

जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है। अतः कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय में बिना मास्क पहने ना रहे।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मास्क पहनना स्वयं सुनिश्चित करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शत-प्रतिशत रूप से फेस मास्क का प्रयोग कराना सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में बिना मास्क का प्रयोग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी


(जिला बिजनौर लगभग सैकड़ा को छूता हुआ)

कुल केस: 4561

कुल ठीक: 4398

सक्रिय केस 98

कुल मौत: 65


@बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!