Bijnor Express

बिजनौर में शादी समारोह में 100 लोगो के शामिल होने अनुमति आदेश जारी,

Bijnor: कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए योगी सरकार ने निर्देश जारी किए है शादी,विवाह और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में 100 से ज़्यादा व्यक्ति नही होंगे शामिल।मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी किए है ।

जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी की बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए ज़िले में विवाह समारोहों, चाहे इनडोर या आउटडोर हों, सहित सभी समारोहों को अधिकतम 100 की संख्या में प्रतिबंधित किया गया है।

जिलाधिकारी ने सचेत करते हुए कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त आदेश संपूर्ण जिला बिजनौर में तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उक्त आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।

बिजनौर एक्सप्रेस से संवाद-दाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट ।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!