Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

Bijnor: आज दिनांक 22 नवंबर 2020 को समाजवादी पार्टी कार्यालय जनपद बिजनौर में माननीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार व संस्थापक समाजवादी पार्टी) का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर माननीय नेता जी का जन्मदिन मनाया | इस अवसर पर जिला अस्पताल एवं कुष्ठ आश्रम में मरीजों व गरीबों को फल प्रदान किए गए।

इस मौके पर नजीबाबाद के विधायक हाजी तस्लीम अहमद, नगीना से विधायक व पूर्व मंत्री मनोज पारस, नूरपुर से विधायक नईम उल हसन, स्वामी ओमवेश पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन बिजनौर चैयरपर्सन पति शमशाद अंसारी,जिला अध्यक्ष महिला सभा प्रभा चौधरी, जिला अध्यक्ष युवजन सभा जावेद अख्तर, पुर्व ज़िला महासचिव महमूद कुरैशी, पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक अमित चौहान, जिला उपाध्यक्ष नवेद इकबाल, विधानसभा अध्यक्ष नजीबाबाद खुर्शीद मंसूरी, नगर अध्यक्ष नजीबाबाद शाहिद मलिक, विशेष आमंत्रित सदस्य अनवर खान मंसूब, जिला सचिव इंजीनियर शादाब हैदर, जिला सचिव आमिर सोहेल सिद्दीकी, जिला सचिव युवजन सभा शेख मोहम्मद अर्शी, जिला सचिव युवजन सभा सरफराज मंसूरी, नगर अध्यक्ष युवजन सभा सहानपुर, गुल मोहम्मद उर्फ शिबू, ब्लॉक अध्यक्ष नजीबाबाद युवजन सभा शहाबुद्दीन ग्राम सबलपुर बीतरा आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उनके 82वें जन्मदिन पर बधाई दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी रवाना होने से पहले फोन पर मुलायम सिंह यादव जन्मदिन की बधाई दी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मुलायम सिंह यादव से बात की और उन्हेंं जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने इस बाबत एक ट्वीट भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि वह हमारे देश के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में से एक हैं, जो कृषि और ग्रामीण विकास के बारे में भावुक हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।

बिजनौर एक्सप्रेस से संवाद-दाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!