🔹नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह के लोग पहलें भी अपनी इस समस्या से नजीबाबाद नगरपालिका को करा चुके हैं अवगत
Bijnor: नजीबाबाद में घूम रहे आवारा सुअरों को पकडने के लिए SDM साहब की अनुपस्तिथि में तहसीलदार साहब को ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि बाल्मीकि समाज द्वारा उनके पालतू जानवर (सुकर) पाले जाते हैं लेकिन ये समाज इनके भोजन के लिए कोई व्यवस्था नहीं करता औऱ इन्हें खुला छोड़ देता है जिसके कारण ये पूरे शहर में गंदगी करते हैं,
जिस प्रकार आवारा पशुओं (कुत्ता,बंदर )आदि जानवर पकड़े जाते हैं इसी प्रकार इन आवारा घूमने वाले जानवरों (सूकरों )को पकड़ने की व्यवस्था की जाए तथा जो लोग इन्हें अपने व्यापार के लिए पालते है उन्हें नोटिस जारी कर इनके भोजन की व्यवस्था के लिए बाध्य किया जाए,
दरअसल प्रार्थी आफ़ताब आलम द्वारा इस संबंध में नगरपालिका चेयरपर्सन तथा उनके पुत्र से काफ़ी बार कहने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ । पिछले सप्ताह चेयरपर्सन जनाब मुअज़्ज़म खान द्वारा मुझसे स्पष्ट शब्दों में ये कहा गया कि वह इस संबंध में कुछ नहीं कर सकते
शिकायत करने पर नगरपालिका द्वारा सफाई कर्मचारियों को भेजकर सफ़ाई करा दी जाती है ,लेकिन गंदगी फैलाने फिर से जानवर आ जाते है इस समस्या का समाधान होना ज़रूरी है।
ज्ञापन देने वालों में मुगलूशाह मोहल्ले के ज़िम्मेदार तथा सभासद नदीम अहमद भी मौजूद रहे,
नजीबाबाद में घूम रहे आवारा सुअरों को पकडने के लिए नगर के मोहल्ला मुगलूशाह निवासियों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार, बिजनौर एक्सप्रेस यू टयूब चैनल पर पूरी रिपोर्ट, 👇
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट