Bijnor Express

नई नवेली दुल्हन को लेकर बिजनौर पहूंचे कबड्डी स्टार खिलाड़ी राहूल चौधरी

Bijnor: आज सुबह अन्तराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी अपनी पत्नी मेताली संग है हैलीकॉप्टर से अपने गांव जलालपुर छोईया पहुंचे। जैसे ही पति पत्नी हैलीकॉप्टर से नीचे उतरे पहले से ही पलक पावड़े बिछाय ग्रामीणों ने नये दम्पति का रीति रिवाज के साथ फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।

आज सुबह वह अहमदाबाद से हवाई जहाज़ की यात्रा कर जौलीग्रानट एयरपोर्ट पर उतरे, वहाँ से वह हेलीकाप्टर द्वारा अपने गांव जलालपुर छोईया पहुंचे।

बिजनौर अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी शादी अहमदाबाद के बड़े उद्योगपति की बेटी हिताली के साथ हुई है । हिताली इंडिगो एयरवेज में पायलेट है । दोनो की प्रेम कहानी अहमदाबाद में एक मैच के दौरान हुई मुलाकात के बाद शुरू हुई हताली ने बताया अगस्त में शहर में आयोजित प्रो-कबड्डी लीग मैचों के दौरान राहुल से मिली थी। “लगभग छह महीने पहले, मैं पीकेएल के अहमदाबाद लीग के गेम्स देखने गया थी, जब एक दोस्तने मुझे राहुल से मिलवाया था। बाद में उन्होंने उस दोस्त से मेरा नंबर लिया, हमने बात करना शुरू किया । राहुल की शादी 8 दिसम्बर को अहमदाबाद में सम्पन्न हुई थी ।

बिजनौर जिले के छोटे से गांव जलालपुर छोईया के एक जाट परिवार में 1 6 जुलाई 1993 में जन्मे है इनके परिवार में माता पिता के अलावा एक भाई भी है जिनका नाम विनोद कुमार है. उनके माता पिता को उनका कबड्डी खेलना पसंद नहीं था, इसके लिए कभी-कभी बचपन में उन्हें मार भी पड़ती थी. लेकिन जब इस खेल के माध्यम से उन्हें एक नौकरी प्राप्त हुई तब सभी बहुत खुश हुए और सबने उनका समर्थन किया.

राहुल चौधरी 2006 से ही जब वो 13 वर्ष के थे स्कूल के दिनों से बिना किसी पेशेवर समर्थन के कबड्डी खेलना शुरू कर दिए थे. उनके हूनर के पहचान उनके कोच उदय कुमार ने करते हुए उन्हें प्रो कबड्डी लीग के लिए चयनित किया था. उन्होंने 2014 में हुए फुकेट, थाईलैंड में समुन्द्र तट एशियाई खेलों के द्वारान भारतीय कबड्डी टीम की कप्तानी की थी.

प्रो कबड्डी के इतिहास में राहुल ने कुल 517 अंकों में से 482 अंक हासिल किये, जो सबसे अधिक है. प्रो कबड्डी के पहले सीजन में अनूप कुमार के 155 अंकों के बाद राहुल 151 अंक प्राप्त करके दूसरे मुख्य खिलाडी थे. दूसरे सीजन में उनका स्कोर 98 था, तीसरे में 87 और चौथे सीजन में 146 अंक प्राप्त किये जो उस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर था. राहुल ने लगभग 29 मैच खेले है.

राहुल चौधरी का लक्ष्य है कि वह एक कबड्डी खिलाड़ी के रूप में अर्जुन अवार्ड को प्राप्त करें. वो चाहते है कि कबड्डी को भी ओलंपिक खेल में शामिल कर लिया जाये और वह इस खेल के माध्यम से अपने देश की अगुवाई करें.

शादी करके अपने गाँव पहुचे राहुल चौधरी ने मीडिया अपने इस मुकाम तक पहुंचने के संघर्ष के बारे में बताया है शादी को लेकर राहुल और उनकी की पत्नी बेहद खुश भी नजर आये।

राहुल ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है जो कि राज लांबा के द्वारा बनाई गयी है जिसका नाम ‘दिल मेरा’ है वर्तमान में वो तेलगु टाइटनस टीम के कप्तान है.

अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर बिजनौर पहूंचे राहूल चौधरी, बता दें कि भारतीय कबड्डी टीम के स्टार खिलाड़ी हैं बिजनौर निवासी राहुल चौधरी, लिंक..🔗👇

https://t.co/M0YYzNyDr0

बिजनौर से आकिफ अंसारी की यह खास रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!