instagram follow
Ad

बिजनौर डीएम व पुलिस अधीक्षक की दरियादिली को लोग कर रहे हैं सलाम ।

Bijnor : ज़िलाधिकारी रामाकांत पांडे व एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा के दौरे पर निकले थे रास्ते मे कोतवाली शहर के कस्बे में एक भिखारी बीच सड़क पर मिला। DM बिजनौर एवं SP बिजनौर द्वारा उसको देखकर तुरन्त गाड़ी से नीचे उतरे व उसकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर उसकी मदद की और उसको उसके घर भिजवाया ।

DM एवं SP बिजनौर थाना हीमपुर दीपा में होने वाले थाना समाधन दिवस व दयानन्द जनता इण्टर कालेज हीमपुर दीपा में पहूँचकर मृतक विवाहित एवं पुनर्विवाहित खातेदारो के निर्विवाद उत्तराधिकार के निर्धारण हेतु खतौनी सत्यापन कार्यक्रम में के लिए निकले थे। कार्यक्रम में महिला व बुजुर्ग को कंबल वितरण किया तथा उनकी समस्याओ को सुना गया था

बिजनौर कोतवाली देहात से रोहित कुमार की रिपोर्ट ।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें