Bijnor Express

दैनिक आईना लुक समाचार पत्र विमोचन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

नजीबाबाद। ग्राम राहतपुर स्थित श्रैया पब्लिक स्कूल मे दैनिक आईना लुक समाचार पत्र का विमोचन हुआ।
रविवार सुबह समाचार पत्र की सम्पादिका रेनू शमाँ, डीके शमाँ, डीजीसी हरपाल सिंह एडवोकेट ,
ज़की जैदी व सपा विधानसभा अध्यक्ष खुशीँद मंसूरी के द्वारा समाचार पत्र का विमोचन किया गया।

विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीजीसी हरपाल सिंह एडवोकेट , संचालन महताब खां चाद द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम मे रहे मुख्य अतिथि साहनपुर पूर्व चैयरमेन व सपा विधानसभा अध्यक्ष खुशीँद मंसूरी रहे। विमोचन के मौके पर सभी वक्ताओं ने न्यूज पेपर की सम्पादिका रेनू शमाँ को सभी ने दिली मुबारकबाद दी।

मुख्य अतिथि खुशीँद मंसूरी ने अपने संबोधन मे न्यूज पेपर की सम्पादिका रेनू शमाँ व उनकी टीम को इस शुभ अवसर पर मुबारकबाद पेश की। ओर कहा कि आप अपनी कलम के द्वारा क्षेत्र की जनता की आवाज उठाने का काम करे।

वहीं कार्यक्रम मे सपा वरिष्ठ नेत़ा तसलीम सिद्दिकी, सपा वरिष्ठ नेत़ा फुरकान खाँ , इमरान मंसूरी, शद्ददन खाँ , सलीम अहमद व नगर के मीडिया कमीँ मौजूद रहे।

नजीबाबाद से सय्यद जईम हैदर की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!