Bijnor Express

जल संरक्षण जागरूकता हेतू चित्रकला प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक का आयोजन

आज नेहरू युवा केन्द्र बिजनोर के तत्वावधान में जल शक्ति अभियान अंतर्गत जल संरक्षण जागरूकता हेतू चित्रकला प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन गंगा ग्राम बादशाहपुर में किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ , जिला युवा अधिकारी नम्रता कौशल, जितेंद राजपूत, समाज कार्य विभाग अध्यापक अमित राजपूत, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे पुलकित जाग्रवाल, राजीव राजपूत , विद्यायल प्रबन्धक मा0 मेहर सिंह ने सँयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पार्पित कर किया।


चित्रकला प्रतियोगिता में कृष्णा कालेज के समाज कार्य विभाग के छात्र -छात्राओं व गंगा दूतो ने प्रतिभाग कर जल संरक्षण सम्बन्धी चित्र बनाते हुए जल संरक्षण करने हेतू सन्देश दिया। मुख्य अतिथि जितेंद राजपूत ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को जन सहभागिता से जल का संरक्षण करना चाहिए जल हम सभी के लिये बहुमूल्य है जिसको कभी व्यर्थ नही बहाना चाहिए साथ ही नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल ने गंगा नदी को स्वच्छ ओर निर्मल बनाये रखने हेतू सभी गंगा दूतो को सहयोग करने हेतू आह्वाहन किया।


इसके पश्चात कृष्णा कालेज के समाज कार्य विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा जल संरक्षण जागरूकता के लिए गंगा ग्राम बादशाहपुर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया व नाटक के माध्यम से सन्देश दिया कि हम सभी नागरिक जल का संरक्षण अवश्य करे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी ग्राम वासियो ने जल संरक्षण शपथ लेते हुए जल संरक्षण करने हेतू निश्चय किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे रितिका, कल्पना , स्वाति को पुरुस्कार व प्रमाण देकर सम्मानित किया गया व साथ ही नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित कर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में गंगा दूत राधेश्याम, सेवाराम स्वयंसेवक हिमांशु, अरुण व कृष्णा कालेज के छात्र छात्राओं का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!