Bijnor Express

किरतपुर से AIMIM नेता अब्दुल सलाम को विधायक मनोज पारस का विरोध करना पड़ा भारी

🔹सपा विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में किरतपुर से AIMIM पार्टी के नेता अब्दुल सलाम हुए थे गिरफ्तार,

🔹आपत्तिजनक टिप्पणी पर गलती स्वीकार करने वह मांफी मागने पर हुआ फैसला,

Bijnor: आप को बता दें कि पिछले दिनों AIMIM नेता अब्दुल सलाम पर नगीना विधानसभा से सपा विधायक मनोज पारस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वह आपत्तिजनक मीम बनाने और फिर उसको फेसबुक स्टोरी पर लगाने का आरोप लगाते हुए विधायक मनोज पारस के भाई ने किरतपुर थाने में तहरीर दी थीं, जिसके बाद किरतपुर पुलिस ने अब्दुल सलाम को गिरफ्तार कर लिया था,

विधायक मनोज पारस

जिसके बाद देर रात नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में फैसला कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने अब्दुल सलाम को छोड़ दिया था,

🔹अब्दुल सलाम ने कहा है कि इसका नुकसान विधानसभा चुनाव में सपा को उठाना पड़ेगा,

🔹नगीना से सपा विधायक द्वारा मीम नेता को पीड़ित किए जाने पर मुसलमानों में रोष,

उधर सोशल मीडिया पर अकसर राजनीति घमासान मचा रहता है, एक दूसरे पर कटाक्ष किया जाता है, यहां तक की प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की जाती है, लेकिन उन लोगों पर कार्यवाही नही होती, हाल ही में सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के वर्तमान नगीना विधायक मनोज पारस पर मीम नेता द्वारा कुछ टिप्पणी की गई जिस पर समाजवादी पार्टी किरतपुर के पदाधिकारियों और विधायक के भाई द्वारा थाना किरतपुर में तहरीर दी गई थी,पुलिस द्वारा मीम नेता को थाने में बुलाया गया और थोड़ी देर के बाद ज़िम्मेदार व्यक्तियों के बीच फैसला हो गया

अब्दुल सलाम

नगर की जनता का कहना है कि यह कोई इतना बड़ा मसला नही था कि मीम नेता को पीड़ित किया गया, सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी बातें होती रहती है, मीम नेता अपनी विधानसभा नगीना में पकड़ रखता है, और एक सम्मानित व्यक्ति है लेकिन राजनीति में सपा द्वारा मीम नेता का शोषण किया गया है,जिसकी वजह से मुस्लिम समाज में रोष है,

मीम नेता से प्रेस वार्ता में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विधायक जी की कुर्सी अबकी बार खतरे में है, 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब दिया जाएगा,

Report by Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!