Reported by: इसरार अहमद | Edited by : Bijnor Express | धामपुर | उत्तर प्रदेश।बिजनौर के थाना धामपुर मे पी एस सी के जवान और उसके एक साथी का अनोखा कारनामा सामने आया। दिन मे ड्यूटी रात के अंधेरे मे ट्रक चालकों से करता था अवैध उगाई ।धामपुर पुलिस ने सिखाया सबक सिपाही और उसके एक साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार धामपुर थाने मे हुआ दोनो के खिलाफ संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज 23 बटालियन पीएसी मे मचा हड़कंप।आपको बता दे यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र का है। जहां एक पीएसी के जवान और उसके एक लोकल के साथी का अनोखा करनामा सामने आया है। जिसे देख पुलिस भी हैरान है। दरअसल आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिख रहे इन दोनो लड़को मे एक पी एस सी का जवान है। जिसका नाम गुरमीत पुत्र सुदेश पाल है। जो 23 बटालियन मुरादाबाद मे तैनात है। जो वर्तमान मे शेरकोट खो बेराज पर कम्पनी सहित केम्प कर रहे है। आरोपी सिपाही की ड्यूटी दिन मे हरेवली तिराहे पर कावड़ सुरक्षा मे लगी हुई है।जबकी एक दूसरा लड़का उसका लोकल का साथी है। इसका नाम ललित कुमार है। जो अफजलगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है। ये दोनो मिलकर रात मे बड़े वाहनों से अवैध उगाई करते थे। इसका पर्दाफाश तो तब हुआ जब बीती रात सिपाही वर्दी पहनकर अपने साथी ललित कुमार जो सादे कपड़ो मे था। दोनो ने धामपुर नेशनल हाइवे स्तिथ राजपूताना से पहले एक कंटेनर को रोका जो जसपुर से सामान लोड करके जम्मू जा रहा था। उसको रोक कर दोनो ने बोला की तीन दिन के लिए रास्ते बंद है। अगर तुम कुछ ख़र्चा दो तो हम तुम्हारी गाड़ी निकलवा देंगे जिसके बाद कंटेनर चालक ने सिपाही को 200 रुपए दे दिए। जिसके बाद आरोपियों ने कंटेनर वाहा से निकलवा दिया। बाद मे कंटेनर चालक ने वर्दी धारी सिपाही और उसके साथी की शिकायत धामपुर थाने मे की।जिसके बाद पुलिस ने जांच की। जांच पड़ताल के बाद सिपाही गुरमीत सिंह व उसके एक साथी ललित कुमार के खिलाफ संगीन धाराओं मै थाना धामपुर में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से वो 200 रुपए भी बरामद कर लिए ।जो इन्होने कंटेनर चालक से लिए थे। आपको यह भी बता दे की आरोपी सिपाही की ड्यूटी दिन मे हरेवली तिराहे पर चल रही है। उसके बाद सिपाही रात के नंबर मे अपने साथी ललित कुमार के साथ राजपूताना रिसोर्ट से पहले हाइवे पर बड़े वाहनों को आगे रास्ता बंद होने का हवाला देकर वाहन को निकलवाने के नाम पर अवैध उगाई करते थे। जिनका पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। और दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर्ट।ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpresshttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL