तहसीलदार राधेश्याम शर्मा ने स्वयं जगह जगह जाकर कराया सैनीटाइजर का छिड़काव
नजीबाबाद न्यूज़:- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए योगी सरकार द्वारा तीन के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन भी नजीबाबाद अग्निशमन प्रभारी केएस जादौन ने अपने टीम संग नगर में सेनिटाइज अभियान चलाकर नगर में सेनिटाइजर का छिड़काव किया।
रविवार को नजीबाबाद शहर में उपजिलाधिकारी संगीत व तहसीलदार राधेश्याम शर्मा के निर्देशन में अग्निशमन के प्रभारी केएस जादौन द्वारा सैनीटाइजर का छिड़काव किया गया। उन्होंने बताया कि आज मालगौदाम चौराहा, कृष्णा टॉकीज, रम्पुरा, मोटा आम तिराहा, मालन पुल से होते हुए पुलिस चैक पोस्ट रम्पुरा, जगन्नाथ चौक,राजो का चौराहा आदि जगह पर सैनीटाइजर का छिड़काव किया गया।
जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। अग्निशमन विभाग के प्रभारी केएस जादौन ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान कल तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शहर के बचे स्थानों को सैनीटाइज किया जाएगा।