Bijnor एडिशनल सीएमओ निकले कोरोना पॉजिटिव 23 मई से जिला सर्विलांस अधिकारी का काम भी देख रहे थे बुखार आने पर जिला अस्पताल में कराई ट्रू नेट से जाँच में हुई पुष्टि, एडीशनल सीएमओ की पत्नी व बेटी भी ट्रू नेट पर हुई जांच में निकले संक्रमित,
वहीं जनपद भर में आज 17 नए मरीज़ मिले हैं जिसमें सबसे अधिक 8 मामले नज क्षेत्र में मिले हैं,
नजीबाबाद 12/7/2020 तक कि रिपोर्ट
कुल केस: 414
कुल ठीक: 292
मौत: 06
कुल एक्टिव: 116
वरिष्ठ अधिकारियों का कोरोना पाॅजिटिव निकलना जिले के लिए चिंता का विषय बताया जा रहा हैं,