Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर के नजीबाबाद रेल्वे स्टेशन को मिला नई तीन स्पेशल ट्रेनों का स्टापेज व ट्रेनों के समय मे किये बदलाव

कोरोना काल में हुए लॉक डाउन में बन्द हुए रेल के संचालन को दोबारा दुबारा शुरू करने की रेलवे ने कोशिशें शुरूकर दी हैं। दिसंबर महीने में नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को तीन और ट्रेनों के स्टापेज मिले हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।

रेलवे ने गुरुवार से शुरू की गई जबलपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन का स्टापेज नजीबाबाद स्टेशन पर दिया है।

यह ट्रेन गुरुवार को दोपहर 12:03 बजे नजीबाबाद पहुंचकर 12:08 बजे हरिद्वार के लिए रवाना हुई और शाम 5:40 बजे हरिद्वार से नजीबाबाद पहुंचकर 5:45 बजे जबलपुर के लिए रवाना हुई।

इस ट्रेन का संचालन 31 दिसंबर तक के लिए तय किया गया है। रेलवे ने एक और नई ट्रेन नजीबाबाद स्टेशन को दी है। जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली यह ट्रेन पूरे सप्ताह चलेगी।

मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को यह ट्रेन शहीद एक्सप्रेस स्पेशल के नाम से चलेगी, जबकि यही ट्रेन सोमवार, बुधवार व शनिवार को सरयु-यमुना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नाम से चलेगी।

अमृतसर दिशा में जाने के लिए यह ट्रेनें सुबह 7:45 बजे नजीबाबाद पहुंचकर 7:50 बजे रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन अमृतसर की ओर से रात 10 बजे नजीबाबाद पहुंचकर 10:10 बजे जयनगर की ओर रवाना होंगी।

रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक ने बताया कि इसके अलावा पहले से चल रही ट्रेनों के दिनों को पहले जैसा ही रखते हुए समय में रेलवे ने बदलाव किया है।

अप दिशा की ट्रेनों में धनबाद-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब मध्यरात्रि 12:02 बजे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस तड़के 4:15 बजे, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल सुबह 5:36 बजे, काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल सुबह 9:48 बजे, गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल एवं मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल सुबह 10:26 बजे नजीबाबाद स्टेशन पहुंचेगी।

डाउन दिशा में चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल मध्यरात्रि 1:01 बजे, देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस मध्यरात्रि 12:40 बजे, फिरोजपुर कैंट-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल मध्यरात्रि 1:48 बजे, देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल एवं देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल शाम 6:17 बजे, देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस स्पेशल शाम 6:38 बजे नजीबाबाद स्टेशन पर पहुंचकर तय समय के लिए रुककर रवाना होगी।

बिजनौर एक्सप्रेस से अल्ताफ़ रज़ा की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!