🔹हैदराबाद GHMC चुनाव में AIMIM ने 51 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसने 44 सीटों पर जीत दर्ज कर के सत्ता की चाबी अपने पास रख ली है,
🔹TRS 55, भाजपा 48, AIMIM 44 और कांग्रेस को मिली दो सीट पर जीत
Hyderabad GHMC Election Results आने के बाद ओवैसी ने कहा हमारी पार्टी ने 44 सीट जीता है और हमने अपने जीते हुए नेताओं से कह दिया है कि वे कल से काम शुरू कर दें. ओवैसी ने कहा हमने भाजपा के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से जंग लड़ी. हमें पूरी उम्मीद है कि प्रदेश की जनता भाजपा को प्रदेश में अपने पैर नहीं पसारने देगी.
New Delhi: अमित शाह ने लोगों को धन्यवाद दिया, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद
अमित शाह ने लोगों को धन्यवाद दिया, कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद. भाजपा को मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद भाजपा नेताओं ने मिठाइयां बांटी जिनमें G Kishan Reddy भी शरीक हुए.
तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वह हैदराबाद में स्टार प्रचारक रहे योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर टिप्पणी करते हुए लिखा की “भाग्यनगर” का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है, हैदराबाद के निकाय चुनावों में भाजपा एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व पर अभूतपूर्व विश्वास जताने के लिए “भाग्यनगर” की जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद।
"भाग्यनगर" का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 4, 2020
हैदराबाद के निकाय चुनावों में भाजपा एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व पर अभूतपूर्व विश्वास जताने के लिए "भाग्यनगर" की जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद।
के टी रामा राव ने हैदराबाद के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए आप सबका धन्यवाद. जनता ने परिषद में प्रतिनिधित्व करने के लिए टीआरएस को एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुना है, लेकिन परिणाम निश्चित रूप से वह नहीं है जिसकी हमें उम्मीद थी. हम 20-25 सीटों से पीछे रह गये हैं.
वहीं TRS ने सबसे अधिक 55 सीटों पर कब्जा किया है लेकिन वह फिर भी GHMC की सत्ता से दूर है, अंदेशा लगाया जा रहा हैं कि AIMIM और TRS मिलकर बोर्ड गठित करेगें,
दरअसल AIMIM चाहें तो बीजेपी के साथ गठबंधन कर के GHMC पर काबिज हो सकतीं हैं लेकिन ज्यादातर एक्सपर्ट्स इससे इनकार कर रहे हैं, क्योंकि 44+48 का योग =92 बैठता है और सत्ता पर काबिज होने के लिए 75 सीटों की जरूरत है,
बता दें कि बीजेपी ने भी सभी 150 सीटो पर उम्मीदवारों को उतारा था जिसमें 48 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज करते हुए सबकों चौंका दिया हैं, दरअसल बीजेपी ने हैदराबाद के GHMC चुनाव को उस समय हाई-प्रोफाइल बना दिया था जब उसने अपने स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री yogi adityan और देश के ग्रह मंत्री Amit sah को मैदान में उतार दिया था,
कांग्रेस का प्रदर्शन निराशा जनक रहा वह सिर्फ़ 2 सीट ही जीत पाईं, वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की,
Report by आसिद नजीबाबादी