#बिजनौर– नजीबाबाद के मौहल्ला जाब्तागंज निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सहजादा साजिद का हार्ड अटैक से निधन की खबर से कांग्रेसियों में शोक की लहर, बताया जाता है कि उन्हें हार्ड का झटका लगा था जिसके बाद उन्हें उनके भाई मेरठ लेकर गए थे वहां उनका निधन हो गया हैं,बता दें कि सहजादा साजिद नजीबाबाद के उन वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं जो हर समय कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े रहे और जमीनी स्तर से लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट तक पर एक्टिव रहते थें, वह कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करते थें, उनके देहांत से नजीबाबाद में कांग्रेसियों को बड़ा झटका लगा हैं,