Bijnor Express

Bijnor: किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हूंमाईयोपुर में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, दर्जनों हुए घायल

Bijnor: नजीबाबाद तहसील किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हूंमाईयोपुर में आज सुबह दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए हैं,

मामूली कहासुनी को लेकर शूरू हुआ विवाद ग्राम पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट बनी मुख्य वजह दो आम लोगों की मामूली कहासुनी बनी राजनीति का अखाड़ा घायलों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जिनमें से दो की हालत नाज़ुक बताईं जा रही हैं,

3 पहलें कबड्डी खेलते हुए बच्चों में मामूली विवाद हो गया था जिसके बाद इस विवाद की शूरूआत हुईं और आज यह लड़ाई बड़ों के बीच पहूंच कर सियासी अखाड़ा बन गया हैं,

आरोप है कि पुर्व प्रधान नईम शेख गांव में किसी अन्य दल को अपने बराबरी पर नहीं देखना चाहता यहीं वजह है कि पिछले 10 वर्षों से ग्राम पंचायत चुनाव में वह खुद ना खड़ा हो कर दूसरे समुदाय के व्यक्ति को चुनाव लड़वाता है और अपने गांव के ही मुस्लिम उम्मीदवार को हरवा देता है इसी वजह से गांव के लोग अपने गांव में प्रधानी नहीं होने की वजह से कई समस्याओं से परेशान रहते हैं,

बताता चलूँ की ग्राम हूंमाईयोपुर और ग्राम आलोपुर इन दोनों की ग्राम पंचायत एक हैं, आलोपुर जाट बहुल क्षेत्र है तो वहीं हूंमाईयोपुर मुस्लिम बहुल क्षेत्र है लेकिन पिछले 10 वर्षों से ग्राम प्रधानी आलोपुर में चल रही जिसकी वजह से ग्राम हूंमाईयोपुर के लोगों में अपने गांव में विकास नहीं होने पर भारी रोष देखा जा रहा हैं,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!