🔹नजीबाबाद की सामाजिक संस्था के सौजन्य से हुआ वितरण,
Najibabad news: बिजनौर के नजीबाबाद में सामाजिक संस्था युवा भारत सेवा समिति की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज में जर्सी वितरण एवम् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक डा0 धर्म वीर सिंह द्वारा, पी आर ओ पवन कुमार तथा चौकी इंचार्ज मंडावली योगेश चौहान, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए के सी मठपाल व अनामिका यादव को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समारोह से पहले मुख्य अतिथि डा0 धर्म वीर सिंह व अन्यों ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया। एक छोटी बच्ची ने भजन पर सुन्दर नृत्य भी प्रस्तुत किया।
समारोह का संचालन कर रहे किसान नेता बाबूराम तोमर ने बताया कि उनकी संस्थ 2007 से हर वर्ष पात्र बच्चों के दरमियान जर्सी व सूटर आदि वितरित करती आ रही है जिसमे विशेष रूप से सामाजिक कार्यकर्ता एवंम संस्था के अध्यक्ष शुभेंधु चक्रवर्ती का योगदान सराहनीय रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार इकबाल हिंदुस्तानी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज के समपन्न लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि कडाके की ठंड में असहाय लोगों की सहायता के लिए एसी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग करें ताकि गरीब व कमजोर लोग कुछ राहत पा सकें।
वरिष्ठ पत्रकार एजाज अहमद ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि निसंदेह यह बडा नेक काम है जो निरंतर होते रहना चाहिए परन्तु समाज को उन लोगों का ख्याल भी रखना चाहिए जिनके पास रोटी के लिए पैसे नही हैं और वह किसी से कह भी नही रहे हैँ।
मुख्य अतिथि डा0 धर्म वीर सिंह ने ऐसे पुनीत कार्य की प्रशंसा की तथा स्कूल के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन आसान नही होता उसे आसान बनाया जाता है जिसके लिए कड़ी महेनत और लगन की आवश्यकता होती है
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…