Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

बिजनौर पुलिस अधीक्षक द्वारा पात्र स्कूली बच्चों को जरसियों का वितरण किया गया

🔹नजीबाबाद की सामाजिक संस्था के सौजन्य से हुआ वितरण,

Najibabad news: बिजनौर के नजीबाबाद में सामाजिक संस्था युवा भारत सेवा समिति की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज में जर्सी वितरण एवम् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक डा0 धर्म वीर सिंह द्वारा, पी आर ओ पवन कुमार तथा चौकी इंचार्ज मंडावली योगेश चौहान, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए के सी मठपाल व अनामिका यादव को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

समारोह से पहले मुख्य अतिथि डा0 धर्म वीर सिंह व अन्यों ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया। एक छोटी बच्ची ने भजन पर सुन्दर नृत्य भी प्रस्तुत किया।

समारोह का संचालन कर रहे किसान नेता बाबूराम तोमर ने बताया कि उनकी संस्थ 2007 से हर वर्ष पात्र बच्चों के दरमियान जर्सी व सूटर आदि वितरित करती आ रही है जिसमे विशेष रूप से सामाजिक कार्यकर्ता एवंम संस्था के अध्यक्ष शुभेंधु चक्रवर्ती का योगदान सराहनीय रहा है।

वरिष्ठ पत्रकार इकबाल हिंदुस्तानी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज के समपन्न लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि कडाके की ठंड में असहाय लोगों की सहायता के लिए एसी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग करें ताकि गरीब व कमजोर लोग कुछ राहत पा सकें।

वरिष्ठ पत्रकार एजाज अहमद ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि निसंदेह यह बडा नेक काम है जो निरंतर होते रहना चाहिए परन्तु समाज को उन लोगों का ख्याल भी रखना चाहिए जिनके पास रोटी के लिए पैसे नही हैं और वह किसी से कह भी नही रहे हैँ।

मुख्य अतिथि डा0 धर्म वीर सिंह ने ऐसे पुनीत कार्य की प्रशंसा की तथा स्कूल के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन आसान नही होता उसे आसान बनाया जाता है जिसके लिए कड़ी महेनत और लगन की आवश्यकता होती है

नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह खास रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!